Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Ram mandir prasad: आज रामलला को चढ़ाई जाएगी तुलसी की मिठाई, आप भी जान लें इसकी रेसिपी

Ram mandir prasad: आज रामलला को चढ़ाई जाएगी तुलसी की मिठाई, आप भी जान लें इसकी रेसिपी

Ram mandir pran pratishtha: आज के शुभ दिन पर भगवान राम को ये खास मिठाई चढ़ाई जा रही है। आप भी इसे घर में बनाकर प्रभुराम को भोग में चढ़ा सकते हैं। जानते हैं इसकी रेसिपी।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Jan 22, 2024 9:09 IST, Updated : Jan 22, 2024 9:09 IST
Ram mandir prasad special tulsi mithai - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Ram mandir prasad special tulsi mithai

Ram mandir pran pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir ayodhya) का दिन आ गया है और आज के दिन राम लला को तरह-तरह की चीजों का भोग लगया जाएगा। उनके पसंदीदा भोग जैसे खीर, रबड़ी, मालपुआ और लड्डू। लेकिन इनके अलावा उन्हें आज के दिन एक खास चीज और बढ़ाई जाएगी जिसे तुलसी की मिठाई कहते हैं। बनाने में ये तुलसी की मिठाई बहुत आसान है और हर कोई इसे घर में बनाकर अपने प्रभुराम को चढ़ा सकता है। ऐसे में जानते हैं तुलसी की मिठाई की रेसिपी (tulsi mithai recipe) और इसे घर में बनाने का तरीका। 

तुलसी मिठाई की रेसिपी-Tulsi mithai recipe

तुलसी की मिठाई बनाने के लिए आपको चाहिए

-तुलसी की पत्तियां
-सोंठ
-काली मिर्च पाउडर
-लौंग का पाउडर
-हल्दी
-गुड़
-इलायची पाउडर
-आटा
-घी

 tulsi mithai

Image Source : SOCIAL
tulsi mithai

 छप्पन भोग क्या है? जानें भगवान के भोजन की इस थाली में क्या-क्या खास होता है

कैसे बनाएं तुलसी मिठाई 

-तुलसी की मिठाई बनाने तके लिए पहले तो तुलसी की पत्तियों को पीस लें। 
-आटे को घी में भून कर रख लें।
फिर एक कड़ाही में दूध डालें और इसमें सोंठ, काली मिर्च पाउडर, लौंग का पाउडर और हल्दी मिलाएं।
-सबको अच्छी तरह से पकाते हुए गाढ़ा होने दें।
-जब दूध गाढ़ा हो जाए तो इसमें थोड़ा सा और मलाई मिलाएं।
-फिर इसमें गुड़ मिला लें। 
 -अब इसमें तुलसी की पत्तियों को जो आपने पीसकर रखा था इसे मिला लें। 
-अब इसमें भूना हुआ आटा डालें और सबको अच्छी तरह से मिलाएं। 
-फिर थाली में घी लगाएं और इस बैटर को पसारकर रख दें। 
-ऊपर से ड्राई फ्रूट्स से सजाएं।
- बर्फी के आकार में काटकर इसे फ्रिज में रख दें।

रामलला को पसंद है ये खास खीर, दूध और चावल से होती है तैयार, जानिए आसान रेसिपी

आप चाहें तो हाथों में घी लगाकर इससे गोल-गोल लड्डू भी बना सकते हैं। फिर इसे ठंडा करें और भगवान राम को भोग में चढ़ाएं। ये लड्डू भगवान राम के लिए प्रसाद के अलावा सर्दियों के लिहाज से भी अच्छा है। क्योंकि ये गर्म प्रकृति वाली चीजों से भरपूर है जो कि सेहत के लिए फायदेमंद है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement