Sunday, April 28, 2024
Advertisement

गुरु पूर्णिमा 2017 : गुरु पूर्णिमा का क्‍या है महत्व ? जानिए कैसे मनाया जाता है

आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। यह दिन लोगों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन सभी विद्यार्थियों द्वारा गुरु की पूजा की जाती है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 07, 2017 21:18 IST

 guru purnima

guru purnima

अपनी शिक्षा के तेज से,  तुम्हें आभा मंडित कर दिया।
अपने ज्ञान के वेग से,  तुम्हारे उपवन को पुष्पित कर दिया।  
 
संस्कृत का गुरु शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है 'गु' और 'रु', जिसमें 'गु' शब्द का अर्थ अन्धकार से है तथा 'रु' शब्द का अर्थ है अंधकार मिटाने वाला। अथार्त गुरु हमारे जीवन में सभी अंधकारों को मिटाकर उजाले की ओर आगे बढ़ाता है। गुरु पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरम्भ में आती है। इस दिन से चार महीने तक साधु-सन्त एक ही स्थान पर रहकर यज्ञ करते है तथा ज्ञान की गंगा बहाते हैं।

आइए जानें कब से कब तक है गुरु पूर्णिमा : गुरु पूर्णिमा इस महिने की 09 तारीख को मनाया जाने वाला है। यह 08 जुलाई को शाम 07:31 पर शुरू होगा तथा 09 जुलाई को 09:36 पर समाप्त हो जाएगा।  
जिसने बनाया तुम्हें ईश्वर,  गुरु का करो सदा आदर। 
जिसमें स्वयं है परमेश्वर,  उस गुरु को मेरा प्रणाम सादर। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement