Monday, May 13, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश को PM मोदी ने दी 50 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात; इन बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां भाजपा के समक्ष अपनी सरकार बचाने की चुनौती है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज एमपी को 50 हजार 700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का चुनावी तोहफा दिया।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: September 14, 2023 12:51 IST
pm modi- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं जहां उन्होंने जनता को चुनाव से पहले करोड़ों की चुनावी सौगात दी। प्रधानमंत्री सुबह सवा ग्‍यारह बजे मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे जहां उन्होंने बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं के साथ करीब 50 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

MP को पीएम मोदी की चुनावी सौगात-

कुल प्रोजेक्ट-  50,700 करोड़ रुपये

  1. बीना रिफाइनरी- पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास
  2. नर्मदापुरम- विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र की आधारशिला
  3. रतलाम- मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला
  4. इंदौर- 2 आईटी पार्क की आधारशिला
  5. पूरे राज्य में 6 नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला

6 नए औद्योगिक पार्क, 2 आईटी पार्क का शिलान्यास
इससे पहले पीएमओ ने बताया था कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर, नर्मदापुरम में 'बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ के अनुसार, इंदौर में प्रधानमंत्री दो आईटी पार्क और राज्यभर में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां भाजपा के समक्ष अपनी सरकार बचाने की चुनौती है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement