Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नए संसद भवन के उद्घाटन में जीवित गाय क्यों नहीं ले गए? शंकराचार्य ने पूछा सवाल

नए संसद भवन के उद्घाटन में जीवित गाय क्यों नहीं ले गए? शंकराचार्य ने पूछा सवाल

शंकराचार्य ने कहा कि नए संसद भवन में प्रवेश करते समय पीएम मोदी ने जो ‘सेंगोल’ पकड़ा हुआ था, उस पर गाय की आकृति उकेरी गई थी। उन्होंने कहा, आशीर्वाद देने के लिए एक असली गाय को भी भवन में लाया जाना चाहिए था। अगर इसमें देरी होती है, तो हम पूरे देश से गायों को लाएंगे और उन्हें संसद भवन में लाएंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 04, 2025 09:12 am IST, Updated : Aug 04, 2025 09:12 am IST
Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati - India TV Hindi
Image Source : PTI शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

मुंबई: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सेंट्रल विस्टा स्थित नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान उसमें एक गाय को भी ले जाया जाना चाहिए था। उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से पूछा, "यदि गाय की मूर्ति संसद में प्रवेश कर सकती है, तो जीवित गाय को अंदर क्यों नहीं लाया जा सकता?" शंकराचार्य ने कहा कि नए संसद भवन में प्रवेश करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो ‘सेंगोल’ पकड़ा हुआ था, उस पर गाय की आकृति उकेरी गई थी। उन्होंने कहा, "आशीर्वाद देने के लिए एक असली गाय को भी भवन में लाया जाना चाहिए था। अगर इसमें देरी होती है, तो हम पूरे देश से गायों को लाएंगे और उन्हें संसद भवन में लाएंगे।"

गौ सम्मान पर तुरंत एक प्रोटोकॉल तैयार करे- शंकराचार्य

अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रधानमंत्री और भवन को असली गाय का आशीर्वाद मिले। सेंगोल को संसद के निचले सदन में स्थापित किया गया है। उन्होंने यह भी मांग की कि महाराष्ट्र सरकार गौ सम्मान पर तुरंत एक प्रोटोकॉल तैयार करे। उन्होंने कहा, "राज्य ने अब तक यह घोषित नहीं किया है कि गाय का सम्मान कैसे किया जाए। उसे एक प्रोटोकॉल को अंतिम रूप देना चाहिए ताकि लोग उसका पालन कर सकें और इसके उल्लंघन पर दंड भी तय करना चाहिए।"

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक "रामधाम" की मांग

शंकराचार्य ने मांग की कि भारत के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक "रामधाम" हो यानी 100 गायों की क्षमता वाली गौशाला हो। हिंदू धर्मगुरु ने कहा कि धर्म संसद ने होशंगाबाद के सांसद दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में एक बधाई प्रस्ताव पारित किया है, जिन्होंने मांग की है कि गाय को राष्ट्रमाता घोषित किया जाना चाहिए।

भाषा विवाद पर क्या बोले शंकराचार्य?

भाषा विवाद पर उन्होंने कहा, "हिंदी को पहली बार प्रशासनिक उपयोग के लिए मान्यता दी गई थी। मराठी भाषी राज्य का गठन 1960 में हुआ था और मराठी को बाद में मान्यता दी गई। हिंदी कई बोलियों का प्रतिनिधित्व करती है - यही बात मराठी पर भी लागू होती है, जिसने अपनी ही बोलियों से भाषा उधार ली है।" शंकराचार्य ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा को आपराधिक कृत्य माना जाना चाहिए। उन्होंने मालेगांव विस्फोट मामले में न्याय की मांग करते हुए कहा कि असली दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

भाषा विवाद के बीच मराठी सीख रहे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- 'उद्धव बस राजनीति कर रहे'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement