Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3898 नए मामले, 86 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में 3,581 ठीक हुए मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ, कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,04,336 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 07, 2021 23:15 IST
Maharashtra Coronavirus Updates, Maharashtra Coronavirus, Coronavirus Updates- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,898 नए मामले सामने आए और 86 लोगों की मौत हो गई।

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,898 नए मामले सामने आए और 86 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस घातक वायरस से राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,93,698 हो गई जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,897 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की तुलना में मंगलवार को दैनिक मामलों और मृतकों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई। सोमवार को राज्य में कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए और 37 मौतें हुईं।

महाराष्ट्र में 3,581 ठीक हुए मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ, कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,04,336 हो गई। गृह पृथकवास में 3,06,524 लोग, संस्थागत पृथकवास में 2,021 लोग हैं। 47,926 मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। सोमवार शाम से 1,59,889 नमूनों की जांच के साथ राज्य में अब तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 5,51,59,364 हो गई। धुले, नंदुरबार, हिंगोली, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा और भंडारा जिलों और धुले, परभणी और अमरावती के नगर निगम क्षेत्रों में मंगलवार को कोई भी नया मामला सामने नहीं आया।

मुंबई शहर में कोविड-19 के 349 नए मामले आए और 2 मौतें हुईं, जबकि पुणे शहर में 238 नए मामले और 2 मौतें हुईं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर, राजनीतिक दलों को जनसभाएं नहीं करनी चाहिए। ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से, जिले में कल्याण डोम्बिवली नगरपालिका की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना समेत राजनीतिक दलों को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनसभाएं नहीं करनी चाहिए। हमें अनुशासन का पालन कर लोगों के समक्ष उदाहरण पेश करना चाहिए।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement