Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बजट से पहले मारुति की गाड़ियां 10,000 रुपए तक हुईं महंगी, लागत बढ़ने की वजह से कंपनी ने उठाया कदम

बजट से पहले मारुति की गाड़ियां 10,000 रुपए तक हुईं महंगी, लागत बढ़ने की वजह से कंपनी ने उठाया कदम

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 28, 2020 11:47 IST
Maruti Suzuki announces price hike upto 4.7 percent a- India TV Paisa

Maruti Suzuki announces price hike upto 4.7 percent a

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 0 प्रतिशत से लेकर 4.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के मुताबिक लागत बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है और बढ़ी हुई कीमतें 27 जनवरी से ही लागू हो गई हैं। बजट से पहले ही मारुति सुजुकी ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। 

Maruti Suzuki announces price hike upto 4.7 percent

Image Source : MARUTI
Maruti Suzuki announces price hike upto 4.7 percent

मारुति देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है और अगर मारुति ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में  बढ़ोतरी की है और आने वाले दिनों में अन्य कंपनियां भी इस राह पर चल सकती हैं। देश में गाड़ियों की बिक्री पहले ही कम है और ऐसे में अगर दाम बढ़ते हैं तो बिक्री और भी प्रभावित हो सकती है। 

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल पर अलग-अलग है। इसमें (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) पर 4.7 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। नए दाम 27 जनवरी 2020 से प्रभाव में आ गए हैं।

अल्टो मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपए, एस प्रेसो के दाम में 1,500 से 8,000 रुपए, वैगन आर में 1,500 से 4,000 रुपए तक की वृद्धि हुई है। कंपनी ने बहु-उद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपए, बलेनो की कीमत 3,000 से 8,000 रुपए और एक्सएल6 के दाम में 5,000 रुपए तक की वृद्धि की है। बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं।

फिलहाल, कंपनी शुरुआती स्तर की अल्टो कार से लेकर प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन एक्सएल6 तक विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री करती है। जहां अल्टो की शुरूआती कीमत 2.89 लाख रुपए है वहीं एक्सएल6 का दाम 11.47 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement