Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Motors ने EGR और SCR टेक्नोलॉजी पर आधारित BS-IV मानकों वाले ट्रक पेश किए

Tata Motors ने EGR और SCR टेक्नोलॉजी पर आधारित BS-IV मानकों वाले ट्रक पेश किए

प्रमुख वाणिज्यिक वाहन कंपनी Tata Motors ने BS-IV उत्सर्जन मानक वाले मझौले व भारी ट्रक तमिलनाडु में पेश किए।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: May 20, 2017 16:57 IST
Tata Motors ने EGR और SCR टेक्नोलॉजी पर आधारित BS-IV मानकों वाले ट्रक पेश किए- India TV Paisa
Tata Motors ने EGR और SCR टेक्नोलॉजी पर आधारित BS-IV मानकों वाले ट्रक पेश किए

नई दिल्ली। प्रमुख वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने BS-IV उत्सर्जन मानक वाले मझौले व भारी ट्रक तमिलनाडु में पेश किए। कंपनी ने इन ट्रकों में EGR (एग्जोहोस्ट गैस रिसर्कुलेशन) और SCR (सेलेक्टिव केटलिक रिड्युशन) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यह भी पढ़े: टाटा मोटर्स इसी महीने लॉन्‍च करेगी Jaguar XE का डीजल वर्जन, 2 लाख में शुरू हुई बुकिंग

टाटा मोटर्स ने 20 मॉडल प्रदर्शित किए

कंपनी के बयान में कहा गया है कि सालेम में ट्रक वर्ल्ड में उसने BS-IV मानक वाले 20 मॉडल प्रदर्शित किए हैं। इसके अनुसार अपने सभी वाणिज्यिक वाहनों में ईजीआर व एससीआर दोनों प्रौद्योगिकी की पेशकश करने वाली यह अकेली OEM (ऑरिजनल इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चरर) कंपनी है।यह भी पढ़े: Tata Motors ने बढ़ाए अपने वाहनों के दाम, Tiago व Hexa खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्‍यादा कीमत

No

फ्यूचर को ध्यान में रखकर किया है इन्हें विकसित

टाटा मोटर्स के सेल्स मार्केटिंग (मीडियम एंड हैवी कॉर्मिशियल व्हीकल) हेड राजेश कॉल कहते है कि पिछले 60 साल में टाटा मोटर्स देश के मीडियम और हैवी ट्रैक स्पेस में लगातार टेक्नोलॉजी बदलाव का नेतृत्व करता आया है। इस बार में हमने फ्यूचर को ध्यान में रखकर समय से पहले इन ट्रक को विकसित किया है। यह भी पढ़े: JLR की बिक्री अप्रैल में 2.3 प्रतिशत घटी, दुनियाभर में बेचीं 40,385 कार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement