Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Kia ने भारत में लॉन्च किया EV6, एक बार चार्ज होने पर 663 km चलेगी, इतनी चुकानी होगी कीमत

Kia ने भारत में लॉन्च किया EV6, एक बार चार्ज होने पर 663 km चलेगी, इतनी चुकानी होगी कीमत

इस इलेक्ट्रिक कार में 325 पीएस की पावर और 605 Nm का टॉर्क मिलता है। नई Kia EV6 लेटेस्ट ADAS 2.0 से लैस है, जिसमें 27 एडवांस्ड सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स मिलते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 26, 2025 19:42 IST, Updated : Mar 26, 2025 19:42 IST
KIA EV6
Photo:KIA किआ EV6

Kia ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 663 km की दूरी तय करेगी। किआ ने इस इलेक्ट्रिक कार में स्टाइल, पावर और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का खास ख्याल रखा है। कंपनी ने नई EV6 की कीमत 65.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी है।

 दमदार डिजाइन और प्रीमियम कम्फर्ट

नई EV6 में 15 बदलाव किए गए हैं, जिसमें स्पोर्टियर और अधिक अग्रेसिव फ्रंट एंड शामिल है। यह किआ की ‘Opposites United’ डिज़ाइन फिलॉसफी से प्रेरित है और इसमें नया स्टार मैप ग्राफिक कनेक्टेड DRL के साथ सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स और GT-Line फ्रंट बंपर शामिल हैं। इसके अलावा, यह 48.74 सेमी (19”) एयरोडायनामिक ग्लॉसी-फिनिश एलॉय व्हील्स और स्टार-मैप एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ आता है, जो इसकी फ्यूचरिस्टिक अपील का अहसास करता है। 

लक्जरी और टेक्नोलॉजी 

नई EV6 में प्रीमियम और स्पेशियस केबिन डिजाइन के साथ एक शानदार लक्जरी फील कराने की कोशिश की गई है। डबल D-कट स्टीयरिंग व्हील को हैंड्स-ऑन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है, जो ड्राइविंग को और सुविधाजनक बनाता है। 31.2 सेमी (12.3-इंच) डुअल पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले के साथ कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट, अगली पीढ़ी के इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इमर्सिव डिजिटल अनुभव कराता है। 

एडीएएस 2.0 से लैस 

नई Kia EV6 लेटेस्ट ADAS 2.0 से लैस है, जिसमें 27 एडवांस्ड सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स मिलते हैं, जिनमें 5 नए ऑटोनॉमस फीचर्स हैं। इनमें FCA 2.0 - जंक्शन टर्निंग (इंटरसेक्शन पर मुड़ते समय आने वाले वाहनों का पता लगाने वाला सिस्टम) और FCA 2.0 - जंक्शन क्रॉसिंग (चौराहे पार करते समय टकराव रोकने के लिए डिजाइन किया गया) शामिल हैं। FCA 2.0 - लेन चेंज असिस्ट और FCA 2.0 - इवैसिव स्टीयरिंग असिस्ट लेन बदलते समय और आपातकालीन परिस्थितियों में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। साथ ही, LFA 2.0 - लेन फॉलो असिस्ट वाहन को उचित लेन में बनाए रखने में मदद करता है, जिससे अनचाही लेन से बाहर जाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का जोखिम काफी कम हो जाता है।

बेहतर परफॉर्मेंस

किआ की इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनी नई EV6 84-kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 663 किमी (ARAI MIDC) की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 325 पीएस की पावर और 605 Nm का टॉर्क मिलता है, जो रोमांचक ड्राइविंग अनुभव देता है। किआ की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाहन को 350kW फास्ट चार्जर से सिर्फ 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकता है। 

 

 

 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement