Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Axis Bank की MD शिखा शर्मा ने अपने ग्राहकों को लिखी चिट्ठी, कुछ कर्मचारियों के व्‍यवहार से शर्मिंदा और परेशान हूं

Axis Bank की MD शिखा शर्मा ने अपने ग्राहकों को लिखी चिट्ठी, कुछ कर्मचारियों के व्‍यवहार से शर्मिंदा और परेशान हूं

Axis Bank की MD और CEO शिखा शर्मा ने कुछ कर्मचारियों के बैंक की साख को ठेस पहुंचाने वाले व्‍यवहार पर शर्मिंदगी जाहिर की है।

Manish Mishra
Published : Dec 18, 2016 03:47 pm IST, Updated : Dec 18, 2016 03:47 pm IST
Axis Bank की MD शिखा शर्मा ने अपने ग्राहकों को लिखी चिट्ठी, कहा कुछ कर्मचारियों के व्‍यवहार से शर्मिंदा और परेशान हूं- India TV Paisa
Axis Bank की MD शिखा शर्मा ने अपने ग्राहकों को लिखी चिट्ठी, कहा कुछ कर्मचारियों के व्‍यवहार से शर्मिंदा और परेशान हूं

नई दिल्‍ली। Axis Bank की MD और CEO शिखा शर्मा ने कुछ कर्मचारियों के बैंक की साख को ठेस पहुंचाने वाले व्‍यवहार पर शर्मिंदगी जाहिर की है। रविवार को उन्होंने ग्राहकों को ई-मेल से भेजे पत्र में कहा कि Axis Bank को बदनाम करने वाले इन कर्मचारियों के व्‍यवहार से वह दुखी हैं। उन्होंने बताया कि बैंक ने फॉरेंसिक ऑडिट करने के लिए KPMG को नियुक्‍त किया है ताकि उचित प्रयास के जरिए सुरक्षा का स्तर बढ़ाया जा सके।

यह भी पढ़ें : एक्सिस बैंक नोएडा सेक्‍टर 51 ब्रांच : ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का मामला

संदिग्‍ध खातों की तेजी से की जा रही है पहचान

  • शिखा शर्मा ने Axis Bank के ग्राहकों को पत्र लिखकर भरोसा दिलाया है कि बैंक का बुनियाद बहुत मजबूत है।
  • उन्होंने कहा कि खातों से जुड़ी गतिविधियों में अचानक मची उथल-पुथल पर बैंक की नजर है।
  • साथ ही संदिग्‍ध खातों की तेजी से पहचान की जा रही है।

शिखा शर्मा द्वारा बैंक के ग्राहकों को भेजा गया पत्र यहां पढ़ें 

Axis Bank की MD और CEO ने पत्र में कहा है

हमारे कुछ कर्मचारियों के आचरण को लेकर आई हालिया खबरों ने मुझे शर्मिंदा और परेशान कर दिया है। हम आपकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए क्योंकि कुछ कर्मचारियों ने पूरी तरह अनुकूल और मजबूत प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। हमने ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। हमारी आचार संहिता से भटकने के हर मामले में आगे भी ऐसा करते करेंगे।

यह भी पढ़ें : 8 नवंबर के बाद किए 2 लाख रुपए के डिपॉजिट पर भी फंस सकते हैं आप, RBI ने जारी किए नए नियम

पिछले सप्‍ताह नोएडा ब्रांच पर इनकम टैक्‍स का पड़ा था छापा

  • पिछले सप्ताह इनकम टैक्स विभाग ने Axis Bank के नोएडा सेक्‍टर-51 ब्रांच में छापेमारी कर 20 छद्म कंपनियों के अकाउंट्स में 60 करोड़ रुपए जमा किए जाने का मामला उजागर किया था।
  • शर्मा ने कहा कि इस संबंध में बैंक ने संदिग्ध खातों की तत्काल पहचान कर आगे की जांच के लिए नियामकीय प्राधिकरणों को जानकारी दी है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement