Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चुनावों के बीच 1 फरवरी को बजट पेश करने पर विपक्षी दलों ने की आपत्ति, आयोग जल्‍द करेगा फैसला

चुनावों के बीच 1 फरवरी को बजट पेश करने पर विपक्षी दलों ने की आपत्ति, आयोग जल्‍द करेगा फैसला

चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बजट की तारीखों में बदलाव के कयास शुरू हो गए हैं। पांच राज्‍यों में चुनावों के चलते विपक्षी दल बजट का विरोध कर रही हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 04, 2017 07:01 pm IST, Updated : Jan 04, 2017 07:01 pm IST
चुनावों के बीच 1 फरवरी को बजट पेश करने पर विपक्षी दलों ने की आपत्ति, आयोग जल्‍द करेगा फैसला- India TV Paisa
चुनावों के बीच 1 फरवरी को बजट पेश करने पर विपक्षी दलों ने की आपत्ति, आयोग जल्‍द करेगा फैसला

नई दिल्ली। यूपी सहित पांच राज्‍यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आम बजट की तारीखों में बदलाव के कयास लगने भी शुरू हो गए हैं। केंद्र सरकार 1 फरवरी को इस साल का आम बजट पेश करने की तैयारी में है, वहीं पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों के चलते विपक्षी दल चुनाव के बीच बजट घोषित करने का विरोध कर रही हैं।

दरअसल आज दोपहर ही चुनाव आयोग ने पांच राज्यों (यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है। चुनाव के लिए पहली वोटिंग 4 फरवरी जबकि आखिरी वोटिंग 8 मार्च को होनी है। वोटों की गिनती 11 मार्च को की जाएगी। इस घोषणा के साथ पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

यह भी पढ़े:  4 फरवरी से शुरू होगा 5 राज्यों में चुनावी दंगल, उम्मीदवार 20 हजार रुपए से ज्यादा में नहीं कर सकेंगे कैश में खर्च

तस्‍वीरों में देखिए आपके क्षेत्र में किस तारीख को होगी वोटिंग

Polling

upIndiaTV Paisa

PUNJABIndiaTV Paisa

GoaIndiaTV Paisa

uttarakhandIndiaTV Paisa

ManipurIndiaTV Paisa

विपक्षी दलों ने सौंपा पत्र

चुनाव के बीच बजट पेश करने की सरकार की मंशा पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है। इस संबंध में कांग्रेस समेत विपक्ष के तमाम दलों की तरफ से चुनाव आयोग को इस संबंध में एक पत्र सौंपा गया है। बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी ने भी विपक्षी दलों से प्राप्‍त पत्र की पुष्टि की है।

यह भी पढ़े: रिलायंस के पेट्रोल पंपों पर सरकारी कंपनियों के मुकाबले एक रुपए सस्‍ता मिल रहा है डीजल

आयोग जल्‍द करेगा फैसला

मुख्‍य चुनाव आयुक्त जैदी ने बजट की तारीखों के बारे में कहा कि आयोग इस मसले पर जांच करेगा, इसके बाद ही फैसला लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस समेत विपक्ष की 16 पार्टियों ने राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को इस संबंध में पत्र लिखा है। विपक्ष के मुताबिक वोटरों को रिझाने के लिए लोक-लुभावन वादे किए जा सकते हैं और बजट का इस्तेमाल खुद के प्रचार के लिए किया जा सकता है।

विपक्षी दलों का कहना है कि पहले भी चुनावों को देखते हुए बजट की तारीखों में बदलाव किया गया है। 2012 में बजट 16 मार्च को पेश किया गया था। उस समय विधानसभा चुनावों को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement