Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्पेक्ट्रम आवंटन का समय तय करने से पहले ट्राई के सुझाव का इंतजार करेगा दूरसंचार विभाग

स्पेक्ट्रम आवंटन का समय तय करने से पहले ट्राई के सुझाव का इंतजार करेगा दूरसंचार विभाग

दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम आवंटन के अगले दौर के समय के बारे में विकल्प खुला रखा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग कोई राय बनाने से पहले दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट का इंतजार करेगा।

Edited by: Manish Mishra
Published : Jan 21, 2018 06:10 pm IST, Updated : Jan 21, 2018 06:10 pm IST
Spectrum Allocation- India TV Paisa
Spectrum Allocation

नई दिल्ली दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम आवंटन के अगले दौर के समय के बारे में विकल्प खुला रखा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग कोई राय बनाने से पहले दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट का इंतजार करेगा। ट्राई ने स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर दूरसंचार कंपनियों के साथ पिछले सप्ताह सघन बातचीत की थी। अधिकांश कंपनियों ने गिरते मुनाफे, अधिक शुल्क आदि का हवाला देकर वित्तीय दबाव के मद्देनजर अभी आवंटन का विरोध किया।

दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदराराजन ने कहा कि नियामक अभी उद्योग जगत से मशविरा कर रहा है। यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे रेडियोवेव्स की मांग का तथा खरीदने को इच्छुक कंपनियों का पता चलेगा।

उन्होंने कहा कि हम ट्राई का इंतजार करेंगे। हम उनके सुझाव के आधार पर तय करेंगे क्योंकि वे उद्योग जगत से बात कर हमें यह बताने में सक्षम होंगे कि लोग अधिक स्पेक्ट्रम चाहते हैं या नहीं, उन्हें किस बैंड की जरूरत है, कितना स्पेक्ट्रम चाहिए और आवंटन में कितने लोग भाग लेंगे। अत: हम ट्राई के सुझाव का इंतजार करेंगे।

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने उद्योग जगत से पिछले सप्ताह मशविरे के बाद कहा था कि वह अपने सुझाव जल्द से जल्द देंगे। हालांकि, उन्होंने इसकी कोई समय-सीमा की जानकारी नहीं दी थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement