Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी मुद्रा भंडार 4.1 अरब डॉलर और बढ़ा, पहुंचा 421 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

विदेशी मुद्रा भंडार 4.1 अरब डॉलर और बढ़ा, पहुंचा 421 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

स्वर्ण भंडार और मुख्य मुद्रा आस्तियों में अच्छी वृद्धि होने से देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो फरवरी को समाप्त सप्ताह में 4.12 अरब डॉलर बढ़कर 421.91 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : Feb 10, 2018 11:48 am IST, Updated : Feb 10, 2018 11:48 am IST
foreign exchange reserve- India TV Paisa
foreign exchange reserve

मुंबई। स्वर्ण भंडार और मुख्य मुद्रा आस्तियों में अच्छी वृद्धि होने से देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो फरवरी को समाप्त सप्ताह में 4.12 अरब डॉलर बढ़कर 421.91 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताहांत में विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर बढ़कर 417.89 अरब डॉलर हो गया था। 

इससे पूर्व आठ सितंबर 2017 को समाप्त सप्ताह में पहली बार मुद्राभंडार 400 अरब डॉलर के स्तर के पार पहुंचा था लेकिन उसके बाद से उसमें घट बढ़ देखी गई।  हालांकि, इस साल की शुरुआत से इसमें लगातार पांचवें सप्ताह बढ़त हुई है। 

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाघीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 3.025 अरब डॉलर बढ़कर 396.769 अरब डॉलर हो गईं। 

अमेरिकी डॉलर में आकलित विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की तेजी-मंदी के प्रभावों को शामिल किया जाता है। सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 1.092 अरब डॉलर बढ़कर 21.514 अरब डॉलर हो गया। 

रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 32 लाख डॉलर बढ़कर 1.547 अरब डॉलर हो गया। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 43 लाख डॉलर बढ़कर 2.084 अरब डॉलर हो गया। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement