Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ग्‍लोबल रेमीटैंस चार्ट में भारत शीर्ष पर, 2017 में भारतीयों ने स्‍वदेश भेजी 65 अरब डॉलर की राशि

ग्‍लोबल रेमीटैंस चार्ट में भारत शीर्ष पर, 2017 में भारतीयों ने स्‍वदेश भेजी 65 अरब डॉलर की राशि

वर्ष 2017 में देश से बाहर रह रहे भारतीय समुदाय ने 65 अरब डॉलर की राशि स्वदेश भेजी है। इसकी जानकारी विश्‍व बैंक ने दी है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: October 04, 2017 13:29 IST
ग्‍लोबल रेमीटैंस चार्ट में भारत शीर्ष पर, 2017 में भारतीयों ने स्‍वदेश भेजी 65 अरब डॉलर की राशि- India TV Paisa
ग्‍लोबल रेमीटैंस चार्ट में भारत शीर्ष पर, 2017 में भारतीयों ने स्‍वदेश भेजी 65 अरब डॉलर की राशि

वॉशिंगटन। देश से बाहर रहने वाले नागरिकों द्वारा अपने देश में धन प्रेषित करने के मामले में भारत एक बार फिर अपनी नंबर वन की स्थिति बरकरार रख सकता है। वर्ष 2017 में देश से बाहर रह रहे भारतीय समुदाय ने 65 अरब डॉलर की राशि स्वदेश भेजी है। इसकी जानकारी विश्‍व बैंक ने दी है।

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष और विश्‍व बैंक की सालाना बैठक से इतर वैश्विक ऋणदाता ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि धन प्रेषण 3.9 प्रतिशत बढ़कर 596 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है।

भारत के बाद सबसे ज्यादा धन प्राप्त करने वाले टॉप 5 देशों में चीन 61 अरब डॉलर, फिलीपींस 33 अरब डॉलर, मेक्सिको 31 अरब डॉलर और नाइजीरिया 22 अरब डॉलर के साथ शामिल हैं। हालांकि, अगर इसे जीडीपी के हिस्से के रूप में लिया जाए तो शीर्ष पांच प्राप्तकर्ता छोटे देश किर्गिज गणराज्य, हैती, तजाकिस्तान, नेपाल और लाइबेरिया हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement