Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. खाली दूध की थैली वापस न करने पर होगी जेब ढीली, महाराष्‍ट्र ने लिया प्‍लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए अनूठा फैसला

अब खाली दूध की थैली वापस न करने पर होगी जेब ढीली, महाराष्‍ट्र सरकार ने लिया प्‍लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए अनूठा फैसला

उपभोक्ता दूध का उपयोग करने के बाद खाली थैली विक्रेता को वापस कर अपनी डिपॉजिट मनी वापस ले सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 27, 2019 13:38 IST
Maharashtra: consumers to pay 50 paisa as deposit on every plastic Milk bag - India TV Paisa
Photo:MAHARASHTRA: CONSUMERS TO

Maharashtra: consumers to pay 50 paisa as deposit on every plastic Milk bag

मुंबई। महाराष्‍ट्र सरकार ने राज्‍य में प्‍लास्टिक थैलियों का उपयोग कम करने या बंद करने के उद्देश्‍य से एक अनूठा फैसला लिया है। राज्‍य सरकार ने खाली दूध की थैली विक्रेता को वापस करना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए ग्राहकों को प्रति थैली 50 पैसे दूध विक्रेता के पास जमानत के तौर पर जमा कराने होंगे। खाली थैली लौटाने पर यह जमानत राशि वापस कर दी जाएगी। महाराष्‍ट्र में प्रतिदिन 1 करोड़ दूध की थैलियां यानि लगभग 31 टन प्‍लास्टिक का उपयोग किया जाता है। प्‍लास्टिक पर रोक लगाने के मकसद से राज्‍य सरकार ने यह फैसला लिया है।

पिछले हफ्ते पर्यावरण मंत्रालय ने दूध उत्‍पादकों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ बैठक की थी, जहां दूध उत्‍पादकों ने दूध की प्‍लास्टिक थैलियों को रिसाइकिल करने के लिए सहमति जताई थी। इसके अलावा, उन्‍होंने उपभोक्‍ताओं से प्रत्‍येक प्‍लास्टिक थैली के लिए अतिरिक्‍त 50 पैसा डिपॉजिट के तौर पर जमा कराने की भी सलाह दी थी।

पर्यावरण मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि उपभोक्‍ता दूध का उपयोग करने के बाद खाली थैली विक्रेता को वापस कर अपनी डिपॉजिट मनी वापस ले सकता है। इस कदम से सड़कों पर प्‍लास्टिक की मात्रा में कमी लाने में मदद मिलेगी।  

पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा कि सरकार ने दूध उत्‍पादकों को अपने परिसर में रिसाइक्‍लिंग प्‍लांट शुरू करने की भी अनुमति दी है। एक बार यह काम शुरू हो जाने पर हमें सड़कों पर प्‍लास्टिक के खाली बैग नजर नहीं आएंगे। उन्‍होंने कहा कि प्‍लास्टिक मुक्‍त समाज बनाने के लिए राज्‍य सरकार चरणबद्ध तरीके से और कदम उठाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement