Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्थिर नीति की जरूरत, अचानक बदलाव से निवेश प्रभावित होता है: होंडा

स्थिर नीति की जरूरत, अचानक बदलाव से निवेश प्रभावित होता है: होंडा

बड़ी डीजल कारों और एसयूवी संबंधी अनिश्चितता के बीच जापान की प्रमुख कार कंपनी होंडा चाहती है कि भारत में वाहन उद्योग के लिए स्थिर नीति हो।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: May 01, 2016 15:55 IST
Pollution Crisis: स्थिर नीति की जरूरत, अचानक बदलाव से निवेश होता है प्रभावित: होंडा- India TV Paisa
Pollution Crisis: स्थिर नीति की जरूरत, अचानक बदलाव से निवेश होता है प्रभावित: होंडा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बड़ी डीजल कारों और एसयूवी संबंधी अनिश्चितता के बीच जापान की प्रमुख कार कंपनी होंडा चाहती है कि भारत में वाहन उद्योग के लिए स्थिर नीति हो। कंपनी ने कहा कि नीति में अचानक बदलाव से बड़े निवेश वाली योजनाएं प्रभावित होती हैं। होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) जनेश्वर सेन ने कहा, जहां तक नीतियों का सवाल है उद्योग के तौर पर हमें स्थिरता, पारदर्शिता और स्पष्ट नीति की उम्मीद है। जब काम करने का माहौल पूरी तरह बदल जाता है तो इससे हमारा भरोसा प्रभावित होता है। हमें एक स्पष्ट नीति मिले और इस पर कायम रहा जाए क्योंकि इसमें बड़ा निवेश होता है।

होंडा कार्स इंडिया कुछ साल पहले तक देश में मुख्य तौर पर पेट्रोल कार का विनिर्माण करती थी लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच भारी अंतर के कारण डीजल की ओर रुझान बढ़ने के मद्देनजर कंपनी ने डीजल प्रौद्योगिकी में भारी निवेश किया है। कंपनी ने 2013 में 2,500 करोड़ रुपए को निवेश की घोषणा की थी। इसमें से करीब 400 करोड़ रुपए का निवेश डीजल इंजन विनिर्माण बुनियादी ढांचा तैयार करने पर किया जाता है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा डीजल कारों पर अतिरिक्त सेस लगाने की स्थिति में कंपनी की रणनीति के बारे में पूछने पर सेन ने कहा, यदि ऐसा होता है तो हर किसी को उस फैसले पर कायम रहना होगा। हमें भी बाजार की स्थितियों के अनुकूल होना होगा। बाजार जो मांग करेगा हम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या में कारों का योगदान बहुत कम है और इस मामले पर मिलकर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, कार सिर्फ छोटा सा हिस्सा है। क्या हम सचमुच वायु प्रदूषण पर विचार कर रहे हैं। वाहन उद्योग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल दिसंबर में उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी में 2,000 सीसी से अधिक क्षमता के ईंजन वाली डीजल कार के पंजीकरण पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement