Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petronet को हुआ पहली तिमाही में 520 करोड़ रुपए का फायदा, उम्‍मीद से बेहतर आए नतीजे

Petronet को हुआ पहली तिमाही में 520 करोड़ रुपए का फायदा, उम्‍मीद से बेहतर आए नतीजे

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि जून में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 520.23 करोड़ रुपए या 3.47 रुपये प्रति शेयर रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 18, 2020 13:44 IST
Petronet net profit slips 7 pc in Q1- India TV Paisa
Photo:BUSINESS LINE

Petronet net profit slips 7 pc in Q1

नई दिल्‍ली। पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 7.1 प्रतिशत घटकर 520.23 करोड़ रुपए रहा। देश की सबसे बड़ी तरलीकृत गैस आयातक कंपनी के मुनाफे को उम्मीद से बेहतर माना जा रहा है। विश्लेषकों का अनुमान था कि पहली तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 490 करोड़ रुपए के आसपास रहेगा। कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन का कंपनी के परिचालन पर सीमित असर पड़ा है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि जून में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 520.23 करोड़ रुपए या 3.47 रुपये प्रति शेयर रहा है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 560.27 करोड़ रुपए या 3.74 रुपए प्रति शेयर की तुलना में 7.1 प्रतिशत कम है। तिमाही के दौरान कंपनी की आय 43 प्रतिशत घटकर 4,951.9 करोड़ रुपए रह गई। कंपनी ने कहा है कि 25 मार्च को लागू राष्ट्रव्यापी बंद की वजह से अप्रैल में देश का एलएनजी आयात कम रहा, क्योंकि इस दौरान प्रयोगकर्ता उद्योग अस्थायी रूप से बंद थे।

कंपनी ने कहा कि अप्रैल में उसके 1.75 करोड़ टन सालाना के दाहेज एलएनजी आयात टर्मिनल से क्षमता का 60 प्रतिशत गैस ही भेजी जा सकी। यह इससे पिछले महीने में 88 प्रतिशत रहा था। कंपनी ने कहा कि जून में लॉकडाउन में ढील के बाद से गैस की मांग सुधर रही है और उसके बाद से दाहेज टर्मिनल अपनी पूरी क्षमता पर परिचालन कर रहा है।

विश्लेषकों का अनुमान था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 490 करोड़ रुपए के आसपास रहेगा।

 

 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement