Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिजर्व बैंक अगले सप्ताह नीतिगत दर में कर सकता है 0.25 प्रतिशत कटौती: सिटीग्रुप

रिजर्व बैंक अगले सप्ताह नीतिगत दर में कर सकता है 0.25 प्रतिशत कटौती: सिटीग्रुप

रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि के नीचे जाने के जोखिम की आशंका के मद्देनजर अगले सप्ताह अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में 0.25% की कटौती कर सकता है।

Abhishek Shrivastava
Published : Dec 02, 2016 04:23 pm IST, Updated : Dec 02, 2016 05:39 pm IST
नोटबंदी से परेशान लोगों को मिलेगा सस्‍ते कर्ज का तोहफा, RBI अगले सप्‍ताह नीतिगत दर में कर सकता है 0.25% कटौती- India TV Paisa
नोटबंदी से परेशान लोगों को मिलेगा सस्‍ते कर्ज का तोहफा, RBI अगले सप्‍ताह नीतिगत दर में कर सकता है 0.25% कटौती

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि के नीचे जाने के जोखिम की आशंका के मद्देनजर अगले सप्ताह अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। सिटीग्रुप ने एक रिपोर्ट यह बात कही है।

  • वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत के नीचे जाने का जोखिम है।
  • इसका कारण दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर का उम्मीद से कम रहना, नोटबंदी का विपरीत प्रभाव तथा निवेश में कमी है।
  • सिटीग्रुप ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, जीडीपी में कमी तथा विशेष रूप से लगातार तीन तिमाही में निवेश में सतत गिरावट से दिसंबर में मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद है।
  • रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने अक्‍टूबर में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर 6.25 प्रतिशत कर दिया था।
  • रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा सात दिसंबर को होगी।

तस्‍वीरों में देखिए इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

देना बैंक ने एमसीएलआर घटाई 

सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने आज कहा कि उसने एक साल की परिपक्वता अवधि के लिए सीमांत लागत आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है।

  • बैंक ने इस दर को 9.40 प्रतिशत से घटकर 9.30 प्रतिशत किया है।
  • बैंक का कहना है कि नई दर एक दिसंबर से लागू होगी।
  • इसी तरह बैंक ने एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 9.15 प्रतिशत तय की है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement