Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उर्जित पटेल के इस्‍तीफे के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे गिरा, 71.32 पर हुआ बंद

उर्जित पटेल के इस्‍तीफे के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे गिरा, 71.32 पर हुआ बंद

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपए की विनिमय दर 50 पैसे की हानि के साथ प्रति डॉलर 71.32 पर बंद हुई।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 10, 2018 20:20 IST
rupee- India TV Paisa
Photo:RUPEE

rupee

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्‍तीफा देने, कच्चा तेल कीमतों को लेकर अनिश्चितता तथा वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर बढ़ती चिंताओं के बीच अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपए की विनिमय दर 50 पैसे की हानि के साथ प्रति डॉलर 71.32 पर बंद हुई। स्थानीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट से भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई।

विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों के एक्जिट सर्वे में सत्तारूढ़ भाजपा को विपक्षी कांग्रेस पार्टी की ओर से कड़ी टक्कर के आसार से निवेशकों ने घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली की। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया प्रति डॉलर 71.28 पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 71.44 तक नीचे चला गया। कारोबार के दौरान एक समय रुपया 71.23 तक मजबूत हो गया है। भारतीय मुद्रा की विनिमय दर अंत में 50 पैसे घटकर प्रति डॉलर 71.32 पर बंद हुई। 

हालांकि, वैश्विक स्‍तर पर कच्‍चे तेल का दाम सोमवार को घटा। ब्रेंट क्रूड ऑयल 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक विश्‍लेषक ने कहा कि चालू खाता घाटा बढ़ने से भी रुपए और बांड की कीमत पर दबाव आया है। 10 साल वाले सरकारी बांड की यील्‍ड 13आधार अंक बढ़कर 7.59 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो पहले 7.464 प्रतिशत थी। उन्‍होंने कहा कि भारतीय रुपए में मंगलवार को भी बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा क्‍योंकि इस दिन पांच राज्‍यों के चुनाव परिणाम आएंगे।

फाइनेंशिलय बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) ने रुपए/डॉलर की संदर्भ दर 71.3257 तय की है और रुपए/यूरो की दर 81.5738 तय की गई है। रुपए/ब्रिटिश पौंड की संदर्भ दर 90.9108 और रुपए/100 जापानी येन की दर 63.43 तय की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement