Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ 3 पैसे मजबूत, 70.46 के स्‍तर पर हुआ बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ 3 पैसे मजबूत, 70.46 के स्‍तर पर हुआ बंद

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 70.46 के स्तर पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Dec 05, 2018 07:01 pm IST, Updated : Dec 05, 2018 07:01 pm IST
rupee- India TV Paisa
Photo:RUPEE

rupee

मुंबई। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कमजोर रुख और कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 70.46 के स्‍तर पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री करने से रुपए को मजबूती मिली है।  

अंतरबैंक मुद्रा एक्‍सेंच बाजार में बुधवार को रुपया 70.70 पर खुला और बाद में और कमजोर होकर 70.75 तक पहुंच गया। हालांकि भारतीय मुद्रा ने शुरुआती घाटे से उबरते हुए कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की मजबूती दिखाई और 70.46 पर बंद हुई।

मंगलवार को आयातकों की ओर से अमरीकी मुद्रा की मांग बढ़ने के कारण रुपया 3 पैसे फ‍िसलकर 70.49 तक फ‍िसल गया था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.32 प्रतिशत कमजोरी के साथ 61.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी निवेश निकास के साथ ही घरेलू बाजार में भारी बिकवाली के चलते कारोबार के दौरान रुपया दबाव में आ गया।

बुधवार को विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने 357.82 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने रुपए/डॉलर के लिए संदभ्‍र्ज्ञ दर 70.5171 और रुपए/यूरो के लिए 79.8366 तय की है। रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए संदर्भ दर 89.4458 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 62.37 है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement