Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 128 अंक और निफ्टी 37 अंक हुआ और मजबूत

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 128 अंक और निफ्टी 37 अंक हुआ और मजबूत

बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 128.27 अंक की बढ़त के साथ 27,915.89 अंक पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published : Jul 20, 2016 06:29 pm IST, Updated : Jul 20, 2016 06:29 pm IST
बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 128 अंक और निफ्टी  37 अंक हुआ और मजबूत- India TV Paisa
बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 128 अंक और निफ्टी 37 अंक हुआ और मजबूत

मुंबई। बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 128.27 अंक की बढ़त के साथ 27,915.89 अंक पर बंद हुआ। औषधि कंपनियों की अगुवाई में यह तेजी आई। मानसून के अबतक बेहतर रहने से कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ आय बढ़ने तथा संसद के मौजूदा सत्र में जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद से धारणा मजबूत बनी हुई है।

बाजार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के वृद्धि के अनुमान को थोड़ा कम किए जाने को अहमियत नहीं दी। जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कंपनियों के वित्तीय परिणाम बेहतर रहने तथा जीएसटी विधेयक पारित होने की उम्मीद से लिवाली की गई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स थोड़ी गिरावट के साथ 27,775.70 अंक पर खुला और बाद में 27,935.18 अंक से 27,759.71 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 128.27 अंक या 0.46 फीसदी बढ़त के साथ 27,915.89 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्‍पीड ट्रेन का किराया होगा हवाई किराये से भी कम, अन्‍य शहरों के बीच भी चलेंगी बुलेट ट्रेन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.30 अंक या 0.44 फीसदी बढ़त के साथ 8,565.85 अंक पर बंद हुआ। विनोद नायर ने कहा, बाजार को उम्मीद है कि ईसीबी ब्याज दर के मामले में कल यथास्थिति बनाए रखेगा। साथ ही प्रोत्साहन योजना पर निवेशकों की नजर है। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। सिंगापुर, जापान, कोप्सी तथा ताइवान के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि हांगकांग और चीन के बाजारों में मजबूती आई।  वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 लाभ में रहे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement