Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन में कोरोना वायरस से छोटे उद्योग सर्वाधिक प्रभावित

चीन में कोरोना वायरस से छोटे उद्योग सर्वाधिक प्रभावित

चीन में कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा छोटी कंपनियों पर पड़ा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 24, 2020 18:54 IST
Small industries most affected by Corona virus in China- India TV Paisa

Small industries most affected by Corona virus in China

चीन में कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा छोटी कंपनियों पर पड़ा है। वे अपना कामकाज अबतक शुरू नहीं कर पाये हैं और आपूर्ति श्रृंखला बाधा से उबरने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। इस वायरस के कारण चीन में बंद जैसे हालात हैं। अधिकारियों ने जनवरी में होने वाले नये साल के अवकाश को बढ़ा दिया और स्कूलों, कारखानों तथा रेलवे को बंद करने का आदेश दिया ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस खतरनाक वायरस के कारण 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता तिआन यूलोंग ने सोमवार को कहा कि कुछ उद्योगों ने कामकाज शुरू किया है लेकिन छोटे उद्यमों में 10 में से केवल करीब तीन ही काम पर लौटे हैं।

परिवहन बाधाओं के कारण कर्मचारियों के लिये यात्रा करना मुश्किल हो गया है। साथ ही इससे कच्चे माल की ढुलाई की समस्या है। अधिकारियों ने सोमवार को छोटे उद्योगों को वित्त समेत हर संभव मदद का संकल्प जताया। इसमें परिवहन और पर्यटन कारोबार के लिये तरजीही कर व्यवस्था शामिल है। इस बीच, चीन की शीर्ष आर्थिक नियोजन एजेंसी के अधिकारी कांग लिआंग ने कहा कि इस्पात उद्योग करीब 70 प्रतिशत क्षमता पर काम कर रहा है जबकि रेल माल ढुलाई सामान्य स्थिति में आ गयी है। 

चीन की अर्थव्यवस्था में लघु एवं मझाले उद्यमों की हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है और देश में स्वास्थ्य संकट के कारण प्रमुख क्षेत्र खासा दबाव में हैं। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस का आर्थिक प्रभाव अल्पकालीन होगा और वह संभालने लायक है। लेकिन अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इससे आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ेगा। मूडीज एनालिटिक्स ने पूरे वर्ष के लिये जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement