Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gautam Adani ने 1 ही दिन में खो दिये 2077 अरब रुपये, अमीरों की लिस्ट में 4 स्थान नीचे लुढ़के

Gautam Adani ने 1 ही दिन में खो दिये 2077 अरब रुपये, अमीरों की लिस्ट में 4 स्थान नीचे लुढ़के

Gautam Adani की नेटवर्थ फिसलकर 97.5 अरब डॉलर रह गई है। गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी 4 स्थान फिसलकर 15वें स्थान पर आ गये हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jun 05, 2024 13:00 IST, Updated : Jun 05, 2024 13:06 IST
गौतम अडानी नेटवर्थ- India TV Paisa
Photo:FILE गौतम अडानी नेटवर्थ

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी 4 स्थान लुढ़क गये हैं। वे 100 बिलियन डॉलर क्लब से भी बाहर हो गये हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को आई भारी बिकवाली के चलते ऐसा हुआ है। चुनावी नतीजें एग्जिट पोल्स के अनुसार नहीं आने से मंगलवार को सेंसेक्स करीब 4500 पॉइंट टूट गया था। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट आई है। आइए आंकड़ों से समझते हैं।

1 ही दिन में डूब गए 2077 करोड़ रुपये

गौतम अडानी की नेटवर्थ में सिर्फ 1 ही दिन में 24.9 अरब डॉलर यानी 2077 अरब रुपये की गिरावट आई है। इससे उनकी नेटवर्थ फिसलकर 97.5 अरब डॉलर रह गई है। गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी 4 स्थान फिसलकर 15वें स्थान पर आ गये हैं। इससे पहले शुक्रवार को अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे और मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था।

मुकेश अंबानी ने खो दिये 750 अरब रुपये

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में एक ही दिन में 8.99 अरब डॉलर या करीब 750 अरब रुपये की गिरावट आई है। इससे अंबानी की नेटवर्थ घटकर 106 अरब डॉलर रह गई है। वे इस समय सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं। साथ ही वे भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

अडानी के शेयरों में गिरावट

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर शुरुआती कारोबार में 3.28 फीसदी या 96 रुपये की गिरावट के साथ 2843 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पोर्ट्स का शेयर 2.16 फीसदी या 27 रुपये गिरकर 1221 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पावर का शेयर 8.78 फीसदी या 63 रुपये की गिरावट के साथ 660 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी एनर्जी सोल्यूशंस का शेयर 6.11 फीसदी या 59 रुपये की गिरावट के साथ 917 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1544 रुपये तक डाउन चला गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement