Monday, June 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोदरेज प्रॉपर्टीज शुरू करेगा 40,000 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, मार्केट शेयर बढ़ाने पर जोर

गोदरेज प्रॉपर्टीज शुरू करेगा 40,000 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, मार्केट शेयर बढ़ाने पर जोर

गोदरेज प्रॉपर्टीज के एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद घरों की मांग मजबूत बनी हुई है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 11, 2025 15:58 IST, Updated : May 11, 2025 15:58 IST
Godrej Properties, real estate, Godrej Properties upcoming projects, Godrej Properties share price
Photo:PTI भूमि अधिग्रहण और विकास कार्यों में निवेश करना जारी रखेगी

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज चालू वित्त वर्ष (2025-26) में 40,000 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करने का प्लान बना रहा है। कंपनी का लक्ष्य अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना और सेल्स बुकिंग के मामले में टॉप लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखना है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद घरों की मांग मजबूत बनी हुई है। उन्होंने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी के प्रदर्शन का हवाला दिया, जिसमें उसने 29,444 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड सेल्स बुकिंग हासिल की, जो लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्यादा है। 

भूमि अधिग्रहण और विकास कार्यों में निवेश करना जारी रखेगी

गोदरेज ने कहा, “इसलिए, कुल मिलाकर, मैं पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि अब चालू वित्त वर्ष में इस स्पीड को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा कि कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण और विकास कार्यों में निवेश करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, “हमने पिछले साल अक्टूबर में क्यूआईपी (पात्र संस्थागत नियोजन) के जरिये 6000 करोड़ रुपये जुटाए थे। 6000 करोड़ रुपये के साथ 7500 करोड़ रुपये का परिचालन नकदी प्रवाह आगे निवेश सुनिश्चित करने और इस तरह की मजबूत वृद्धि दर को बनाए रखने के लिए काफी अच्छा कोष तैयार करता है।” 

गोदरेज प्रॉपर्टीज के पास प्रोजेक्ट्स की अच्छी लिस्ट

वित्त वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमने चालू वित्त वर्ष के लिए 32,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग मूल्य का अनुमान लगाया है, जो पिछले साल के हमारे अनुमान से 20 प्रतिशत अधिक है और हमने जो वास्तविक लक्ष्य दिए हैं, उनसे 10 प्रतिशत अधिक है। उम्मीद है कि अगर बाजार ने फिर से समर्थन दिया, तो हम अपने लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।” उन्होंने कहा, “हमारे पास परियोजनाओं की एक अच्छी सूची है। हमने 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए लक्ष्य किया है। पूरे क्षेत्र में अच्छी दृश्यता है।” 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement