Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड

सोने के साथ ही आज चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को चांदी की कीमत 2000 रुपये लुढ़क कर 1,05,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 20, 2025 19:30 IST, Updated : Jun 20, 2025 19:30 IST
gold, gold Price Today, Gold Rate Today, Gold Price Today, Silver Price Today, 18 carat gold price,
Photo:FREEPIK सोने-चांदी के भाव पर क्या है एक्सपर्ट्स का कहना

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच ज्वैलर्स और स्टॉकिस्टों की बिकवाली से शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये टूटकर 99,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बताते चलें कि गुरुवार को सोने का भाव 150 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1,00,560 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इसके साथ ही, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 550 रुपये टूटकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गुरुवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 150 रुपये टूटकर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट

सोने के साथ ही आज चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को चांदी की कीमत 2000 रुपये लुढ़क कर 1,05,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी का दाम 1000 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘चांदी हाल के उच्च स्तर से फिसलकर एक हफ्ते के निम्न स्तर के करीब पहुंच गई है और 3 सप्ताह में पहली बार साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ रही है। सप्ताह की शुरुआत में तेज उछाल के बाद ये 35.70 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गई।’’ 

सोने-चांदी के भाव पर क्या है एक्सपर्ट्स का कहना

राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘ये गिरावट तब आई है जब निवेशकों ने इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अन्य जगहों पर घाटे की भरपाई के लिए सर्राफा में अपने सौदों का निपटान किया।’’ कलंत्री ने कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी गुरुवार को अपनी मौद्रिक नीति बैठकों में ब्याज दरों को स्थिर रखा, जिससे कीमती धातुओं की बढ़त सीमित रही। हालांकि, इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष और रुपये में कमजोर रुख से भी घरेलू बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। 

वैश्विक बाजार में कैसा है सोने का हाल

वैश्विक बाजार में, हाजिर सोना 16.72 डॉलर प्रति औंस यानी 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3353.67 डॉलर पर रहा। विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 0.77 प्रतिशत गिरकर 36.10 डॉलर प्रति औंस रह गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कारोबारी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के घटनाक्रमों पर नजर रखेंगे। व्यापार शुल्क और पश्चिम एशिया में सैन्य भागीदारी अस्थिरता को बढ़ावा देगी। ईरान इजराइल संघर्ष में अमेरिका की ओर से किसी भी तरह की कमी या गैर भागीदारी के संकेत सोने पर दबाव बनाए रख सकते हैं। दूसरी ओर, नए सिरे से तनाव बढ़ने से कीमतों को समर्थन मिलेगा।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement