Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश के खजाने में हुआ इजाफा, स्वर्ण भंडार में भी हुई बढ़ोतरी, उधर पाकिस्तान का क्या है हाल?

देश के खजाने में हुआ इजाफा, स्वर्ण भंडार में भी हुई बढ़ोतरी, उधर पाकिस्तान का क्या है हाल?

India's foreign exchange reserves : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। पिछले साल सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 07, 2025 18:59 IST, Updated : Feb 07, 2025 18:59 IST
विदेशी मुद्रा भंडार
Photo:FILE विदेशी मुद्रा भंडार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.05 अरब डॉलर बढ़कर 630.61 अरब डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.57 अरब डॉलर बढ़कर 629.56 अरब डॉलर रहा था। यह लगातार दूसरा सप्ताह है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है, अन्यथा पिछले कुछ सप्ताहों से इसमें गिरावट का रुख रहा है। इस गिरावट का कारण री-वैल्यूएशन के साथ-साथ रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप को माना जा रहा है।

704.88 अरब डॉलर है ऑल टाइम हाई

पिछले साल सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 20.7 करोड़ डॉलर घटकर 537.68 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.24 अरब डॉलर बढ़कर 70.89 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.9 करोड डॉलर बढ़कर 17.89 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.14 अरब डॉलर रह गया।

पाकिस्तान के खजाने में भी हुआ इजाफा

पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में भी इजाफा हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 46 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। 31 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 11.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, कमर्शियल बैंकों के पास मौजूद शुद्ध विदेशी भंडार 4.6 अरब डॉलर था। इस तरह पाकिस्तान का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 16.04 अरब डॉलर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement