Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio का धमाका! 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार, कंपनी की कमाई में भी जबरदस्त उछाल

Jio का धमाका! 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार, कंपनी की कमाई में भी जबरदस्त उछाल

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025–26 की दूसरी तिमाही में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का बड़ा माइलस्टोन पार कर लिया है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 17, 2025 09:25 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 09:25 pm IST
JIO- India TV Paisa
Photo:PTI JIO ने 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का आंकड़ा पार किया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। वित्त वर्ष 2025–26 की दूसरी तिमाही में जियो ने 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी की प्रति ग्राहक कमाई यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़कर ₹211.4 हो गई है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 8.4% ज्यादा है।

सितंबर 2025 तक जियो के कुल ग्राहक 50.64 करोड़ हो गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी ने 2.76 करोड़ नए यूजर्स जोड़े हैं। जियो का कहना है कि यह सफलता उसके तेजी से फैल रहे 5G नेटवर्क, JioAirFiber सेवाओं और बेहतर होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन की वजह से मिली है। जियो ने कहा कि उसकी एवरेज कमाई यानी ARPU सितंबर 2024 में ₹195.1 थी, जो अब बढ़कर ₹211.4 हो गई है। यह दर्शाता है कि जियो के यूजर्स अब ज्यादा समय ऑनलाइन बिता रहे हैं और कंपनी की नई सेवाओं को तेजी से अपना रहे हैं।

आकाश अंबानी का क्या कहना?

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो को गर्व है कि उसने नौ वर्षों में 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का भरोसा जीता है। हम हर भारतीय की डिजिटल जरूरतों को सस्ता और तेज कनेक्शन देकर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे डिजिटल सर्विसेज बिजनेस में लगातार ग्रोथ हो रही है। जियो की नेटवर्क और टेक्नोलॉजी लीडरशिप ने हमें देशभर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

कंपनी का कुल डेटा ट्रैफिक

ऑपरेशनल आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का कुल डेटा ट्रैफिक 29.8 प्रतिशत बढ़कर 58 अरब GB तक पहुंच गया है। अब कुल वायरलेस ट्रैफिक का आधा हिस्सा 5G यूजर्स से आता है। वॉयस ट्रैफिक भी 5.6 प्रतिशत बढ़कर 1.5 ट्रिलियन मिनट तक पहुंच गया है। वित्तीय मोर्चे पर भी जियो ने दमदार प्रदर्शन किया। कंपनी का EBITDA 17.7% बढ़कर 18,757 करोड़ रुपये हो गया, जबकि टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये पहुंचा गया है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 51.6% रहा, जो दिखाता है कि जियो की कमाई और मुनाफा दोनों मजबूत हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement