Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, रूस के साथ व्यापार के लिए पेनल्टी की भी घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, रूस के साथ व्यापार के लिए पेनल्टी की भी घोषणा

अमेरिका ने भारत के लिए नए टैरिफ रेट का ऐलान कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 30, 2025 05:53 pm IST, Updated : Jul 30, 2025 07:07 pm IST
India-US Trade Deal, trade deal, trade agreement, washington, donald trump, tariff, tariff war- India TV Paisa
Photo:AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने बुधवार को भारत के लिए नए टैरिफ रेट की घोषणा कर दी। अमेरिका ने भारत से आयात किए जाने वाले वस्तुओं और सेवाओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज भारत के लिए नए टैरिफ रेट का ऐलान किया। डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ व्यापार करने के लिए भारत पर अलग से पेनल्टी लगाने का भी ऐलान किया है। हालांकि, ये पेनल्टी कितनी होगी, इसके बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। बताते चलें कि अमेरिका सभी देशों पर 1 अगस्त, 2025 से नए टैरिफ रेट लागू करने जा रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया टैरिफ रेट का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ अकाउंट पर लिखा, ''याद रखें, भारत हमारा दोस्त तो है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने भारत के साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं। इसके अलावा, भारत ने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है। चीन के साथ-साथ भारत, रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके- सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए, भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस के साथ व्यापार के लिए पेनल्टी देनी होगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।''

भारत की ओर से फिलहाल नहीं आई प्रतिक्रिया

भारत की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता के लिए अमेरिका की एक टीम अगले महीने भारत आने वाली है। भारत और अमेरिका की टीमों ने पिछले सप्ताह वाशिंगटन में समझौते पर पांचवें दौर की वार्ता पूरी की है। भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने विचार-विमर्श किया। 

ट्रंप ने कनाडा पर लगाया है 35 प्रतिशत टैरिफ 

डोनाल्ड ट्रंप भारत से पहले कई अन्य देशों के लिए नए टैरिफ रेट का ऐलान कर चुके हैं। इससे पहले ट्रंप ने कनाडा पर 35 प्रतिशत, अल्जीरिया पर 30 प्रतिशत, ब्रुनेई पर 25 प्रतिशत, श्रीलंका पर 30 प्रतिशत, इराक पर 30 प्रतिशत, लीबिया पर 30 प्रतिशत, फिलीपींस पर 20 प्रतिशत और मोल्दोवा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल 2 अप्रैल को उच्च जवाबी शुल्कों की घोषणा की थी। इस दौरान अमेरिका ने भारत के लिए 26 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था। हालांकि, कुछ दिन बाद ही इस टैरिफ को 90 दिनों के लिए यानी 9 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था। बाद में इसे 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement