नई दिल्ली। चीन की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हुवावे का ब्रांड ऑनर भारत में अपने ऑनर स्टोर की दूसरी वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर कंपनी सेकेंड एनिवर्सिरी सेल लेकर आई है। इस सेल में कंपनी के प्रोडक्ट पर खास ऑफर दिए जा रहे हैं। यह सेल 21 मार्च से शुरू हुई है और 23 मार्च यानि शुक्रवार तक जारी रहेगी। इस सेल में मोबिक्विक के साथ मिलकर कंपनी सुपरकैश ऑफर कर रही है। जिसके तहत ऑनल 9 लाइट और 7एक्स पर 15 फीसदी का सुपर कैश मिल रहा है। इसकी अधिकतम सीमा 3000 रुपए है।
सेल की बात करें तो ऑनर 7एक्स का 64जीबी वेरिएंट 2000 रूपए तक के कूपन के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 32 जीबी वाला वेरिएंट फ्री मोबाइल कवर के साथ आ रहा है। साथ ही ऑनर 1 रुपए वाली फ्लैश सेल लेकर आया है जिसमें ऑनर 8 प्रो के केसेस मिल रहे हैं। इसके अलावा एक्सेसरीज पर 90 प्रतिशत की छूट मिल रही है। यहां ऑनर पावर बैंक अब 999 रूपए की कीमत के साथ उपलब्ध है, जबकि इसकी असल कीमत 1,999 रूपए है।
एक्सेसरीज सेल में ऑनर 8 लाइट का कवर सिर्फ 29 रुपए में मिल रहा है। वहीं ऑनर 6एक्स पीसी और फ्लिप केस भी 29 रुपए व 99 रुपए में मिल रहा है और ऑनर 8 लाइट फ्लिप कवर को 49 रुपए में मिल रहा है। इस सेल के दौरान एक स्पिन एंड विन कॉन्टैस्ट भी चल रहा है। जिसमें डिस्काउंट कूपन व अन्य ऑफर्स मिल रहे हैं।



































