Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. स्मार्टफोन में ऐसे ऐड करें Emergency Number, ब्लड ग्रुप से लेकर एड्रेस तक को लॉक स्क्रीन पर चेक करने में मिलेगी मदद

स्मार्टफोन में ऐसे ऐड करें Emergency Number, ब्लड ग्रुप से लेकर एड्रेस तक को लॉक स्क्रीन पर चेक करने में मिलेगी मदद

किसी भी समय अनहोनी होने पर खुद को सुरक्षित रखने के लिए स्मार्टफोन में Emergency number ऐड करें। इससे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। इस जानकारी को लॉक स्क्रीन में भी चेक करना बहुत आसान है। ब्लड ग्रुप और लोकेशन ऐड करने से इमरजेंसी के समय आपके घर वालों को जानकारी देने में बहुत आसानी होती है।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: January 14, 2023 13:02 IST
Add emergency number on smartphone- India TV Paisa
Photo:CANVA स्मार्टफोन में Emergency number और ब्लड ग्रुप लॉक स्क्रीन में भी चेक कर सकते हैं।

Add emergency number on smartphone: आज के समय में अधिकतर लोग अकेला ही सफर करते हैं। किसी वजह से सड़क दुर्घटना या फिर इसी तरह की अनहोनी होने पर खुद को सुरक्षित रख पाना बहुत मुश्किल होता है। आमतौर पर लोग स्मार्टफोन में लॉक लगाकर रखते हैं। इससे जरूरत पड़ने पर चाह कर भी कोई और व्यक्ति लोगों की मदद नहीं कर पाते हैं। अगर पहले से स्मार्टफोन में Emergency number, नाम और ब्लड ग्रुप हो तो इससे लोगों को बहुत आसानी होती है।

इसके अलावा लोकेशन ऐड करने से कोई भी व्यक्ति आपकी मदद कर घर तक पहुंचा सकता है। इन स्टेप्स को फॉलो कर स्मार्टफोन में इमरजेंसी जानकारी ऐड कर सकते हैं।

Emergency number ऐसे करें ऐड

1. एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Emergency number ऐड करने के लिए Setting ओपन करें।

2. इसमें Emergency Information या Safety & Emergency सर्च करें।
3. यहां आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे। सबसे पहले Emergency contacts पर क्लिक करें।
4. अब Add पर क्लिक कर उन नंबर्स को सिलेक्ट करें जो इमरजेंसी के समय आपकी मदद कर सकते हैं।
5. इसके बाद Medical Information सेक्शन में चले जाएं। 
6. यहां आप नाम, कद, ब्लड ग्रुप, जन्म तिथि और ऑर्गन डोनर हैं ये नहीं इसे सेट कर लें।

लॉक स्क्रीन में Emergency number ऐसे करें चेक

1. लॉक स्क्रीन में Emergency number या किसी भी तरह की जानकारी चेक करें। 
2. इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में लॉक लगा दें।
3. अब इसमें बगैर पासवर्ड डाले ऊपर की तरफ स्वाइप करें। 
4. लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ Emergency Calls विकल्प देखने को मिलेंगे। 
5. इस पर क्लिक कर कोई भी इमरजेंसी नंबर डायल कर सकते हैं। 
6. इसके अलावा नाम एड्रेस और ब्लड ग्रुप देखने के लिए सबसे ऊपर मेडिकल इंफॉर्मेशन विकल्प पर क्लिक करें।
7. इनमें से किसी भी नंबर के ऊपर क्लिक कर बगैर लॉक खोलें कॉल कर सकते हैं। 

इमरजेंसी नंबर ऐड करने के क्या फायदे हैं 

अधिकतर लोग इन जानकारियों को ऐड नहीं करते हैं।स्मार्टफोन में इमरजेंसी नंबर ऐड करने के बहुत फायदे हैं। इसके जरिए कहीं भी यात्रा करते समय किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने परिजनों को जानकारी देना बहुत आसान है। अगर इंसान बेहोशी की हालत में हो तो अपने बारे में जानकारी नहीं दे पाते हैं। ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति स्मार्टफोन की मदद से आप की जानकारी ले सकता है। इसके अलावा अगर ब्लड की जरूरत हो तो इसकी भी जांच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement