साल 2025 में शेयर बाजार ने कई दमदार आईपीओ देखे हैं, जिनमें से चार ने खासा ध्यान खींचा है। इन चार कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के बाद 30% से भी अधिक तेजी दिखा चुके हैं, जिससे निवेशकों के बीच जोश और उम्मीदें बढ़ी हैं। इस शानदार प्रदर्शन के पीछे मजबूत बिजनेस मॉडल, प्रॉफिटेबिलिटी, और बाजार की बढ़ती मांग जैसी कई अहम वजहें हैं, जो निवेशकों को इन आईपीओ में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से हैं ये टॉप IPO और आखिर क्यों हैं निवेशक इतने उत्साहित।
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट ने निवेशकों को चौंका दिया है। ₹425 के इश्यू प्राइस से 8.7% डिस्काउंट पर ₹387 की लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक ने 84% की जबरदस्त बढ़त दिखाई है और अब यह एनएसई पर लगभग ₹784 पर ट्रेड कर रहा है। plindia के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 187% बढ़कर ₹176 करोड़ हो गया, EBITDA में 31% की बढ़ोतरी हुई और नेट प्रॉफिट 11% बढ़कर ₹37 करोड़ पहुंचा, जिसमें ₹17 करोड़ दूसरी इनकम भी शामिल है। यह कंपनी अपनी दमदार वित्तीय प्रदर्शन से निवेशकों के दिल जीत रही है।
तेजस कार्गो इंडिया
लॉजिस्टिक्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड ने एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर ₹168 के इश्यू प्राइस पर लिस्टिंग की थी। तब से लेकर अब तक इस शेयर ने 66% की बढ़त हासिल की है। वर्तमान में ₹279 पर कारोबार कर रहा है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व ₹422 करोड़ से बढ़कर ₹508 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹13.3 करोड़ से बढ़कर ₹19.1 करोड़ हो गया। यह कंपनी निवेशकों के लिए आकर्षक बन गई है।
ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स
ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स ने मार्च के आखिर में ₹113 के इश्यू प्राइस पर 5% डिस्काउंट के साथ ₹107.3 पर लिस्टिंग की। इसके बाद इस कंपनी के शेयर ने करीब 59% की तेजी दिखाई है और अब यह NSE SME प्लेटफॉर्म पर मजबूत स्थिति में ट्रेड कर रहा है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व ₹31.2 करोड़ से बढ़कर ₹72 करोड़ हो गया, EBITDA ₹19 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹10.6 करोड़ रहा। 20 प्रॉपर्टीज के साथ यह कंपनी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूती से वापसी कर रही है।
एथर इनर्जी
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर की अग्रणी कंपनी एथर इनर्जी ने 5.8% डिस्काउंट पर लिस्टिंग की थी, लेकिन तेजी से रिकवरी करते हुए अब ₹321 के इश्यू प्राइस से 30% ऊपर ₹418 पर ट्रेड कर रही है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 78% बढ़कर ₹644 करोड़ हो गया। EBITDA लॉस ₹172 करोड़ से घटकर ₹134 करोड़ हुआ और नेट लॉस में भी सुधार देखा गया। निवेशक इसे कंपनी की लाभप्रदता की तरफ बढ़ते डेवलपमेंट के तौर पर देख रहे हैं।






































