Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नए साल 2019 के पहले दिन सेंसेक्स ने लगाई 186 अंकों की छलांग, 36254.57 अंक पर हुआ बंद

नए साल 2019 के पहले दिन सेंसेक्स ने लगाई 186 अंकों की छलांग, 36254.57 अंक पर हुआ बंद

नए साल के पहले दिन शेयर बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jan 01, 2019 05:27 pm IST, Updated : Jan 01, 2019 05:27 pm IST
bse sensex- India TV Paisa
Photo:BSE SENSEX

bse sensex

मुंबई। नए साल के पहले दिन शेयर बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है। केंद्रीय बैंक के इस बयान के बाद मंगलवार को सेंसेक्स ने 186 अंक की छलांग लगाई। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 186.24 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,254.57 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.55 अंक या 0.44 प्रतिशत के लाभ के साथ 10,910.10 अंक पर बंद हुआ। वित्तीय, दूरसंचार, आईटी, वाहन और फार्मा कंपनियों के शेयर मांग में रहे। 

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर 2.76 प्रतिशत चढ़ गया। एचडीएफसी 2.01 प्रतिशत तथा यस बैंक 1.38 प्रतिशत के लाभ में रहा। अन्य कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज ऑटो, मारुति, कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.3 प्रतिशत की बढ़त रही। 

वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, वेदांता और एचसीएल टेक के शेयरों में 3.75 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। 

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बयान दिया है कि बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है और गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घट रही हैं। विश्लेषकों ने कहा कि गवर्नर के इस बयान से बैंकिंग शेयरों में सुधार हुआ। नववर्ष के मौके पर एशियाई बाजारों में अवकाश था। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement