Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ऑटो व बैंक शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार टूटा, सेंसेक्स में 151 और निफ्टी में 49 अंक की आई गिरावट

ऑटो व बैंक शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार टूटा, सेंसेक्स में 151 और निफ्टी में 49 अंक की आई गिरावट

बंबई शेयर बाजार में सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। ऑटो, बैंकिंग, रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 151 अंक से अधिक टूट गया। वहीं निफ्टी 10,900 अंक से नीचे बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 11, 2019 17:00 IST
BSE Sensex- India TV Paisa
Photo:PTI

BSE Sensex

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। ऑटो, बैंकिंग, रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 151 अंक से अधिक टूट गया। वहीं निफ्टी 10,900 अंक से नीचे बंद हुआ। 

औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े इसी सप्ताह आने हैं, जिसकी वजह से निवेशकों ने सतर्कता बरती। इसके अलावा वैश्विक मोर्चे पर वृद्धि की चिंता की वजह से भी बाजार नीचे आया। कारोबारियों ने कहा कि निवेशक अमेरिका-चीन व्यापर युद्ध तथा कंपनियों के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों को लेकर भी चिंतित हैं। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 36,588.41 से 36,300.48 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 151.45 अंक या 0.41 प्रतिशत के नुकसान से 36,395.03 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 429 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.80 अंक या 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 10,888.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 10,857.10 के निचले स्तर तक आया तथा 10,930.90 अंक के उच्चस्तर तक गया। 

ऑटो कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। सबसे अधिक नुकसान में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर रहा जो पांच प्रतिशत टूटा। कंपनी ने शुक्रवार को अपनी दिसंबर, 2018 की तिमाही के नतीजे घोषित किए थे, जिसके मुताबिक उसका एकल शुद्ध लाभ 11.44 प्रतिशत घटकर 1,076.81 करोड़ रुपये पर आ गया। 

ब्रोकरों ने कहा कि वाहन कंपनियों के शेयरों में घबराहटपूर्ण बिकवाली रही। इस बीच, जनवरी में लगातार तीसरे महीने वाहन कंपनियों की बिक्री घटी। सियाम के आंकड़ों के अनुसार, माह के दौरान वाहन कंपनियों की बिक्री में 1.87 प्रतिशत की गिरावट आई। 

अन्य कंपनियों में ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, वेदांता, यस बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 2.54 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, कोटक बैंक और मारुति के शेयर 2.31 प्रतिशत तक लाभ में रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement