Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold के दाम में फिर हो गया उलटफेर, चांदी ने भी बदली करवट, जानें आज का लेटेस्ट भाव

Gold के दाम में फिर हो गया उलटफेर, चांदी ने भी बदली करवट, जानें आज का लेटेस्ट भाव

जानकार ने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े, जो बाद में घोषित किए जाएंगे, ब्याज दर के रुझान का आकलन करने में महत्वपूर्ण होंगे, जो सोने की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 12, 2025 17:53 IST, Updated : Feb 12, 2025 18:05 IST
एमसीएक्स पर सोने में गिरावट से कुछ अल्पकालिक दबाव का संकेत मिलता है।
Photo:FILE एमसीएक्स पर सोने में गिरावट से कुछ अल्पकालिक दबाव का संकेत मिलता है।

सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बुधवार को सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 340 रुपये घटकर 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 340 रुपये घटकर 87,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हां, चांदी की कीमत 600 रुपये बढ़कर 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

वायदा बाजार में भाव आज

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बुधवार को वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के करार के लिए कीमत 659 रुपये घटकर 84,864 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स गोल्ड वायदा 26 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,906 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों में जोरदार तेजी के बाद कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों में कमजोरी आई। एमसीएक्स पर सोने में गिरावट से कुछ थोड़े समय के दबाव का संकेत मिलता है।

त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े, जो बाद में घोषित किए जाएंगे, ब्याज दर के रुझान का आकलन करने में महत्वपूर्ण होंगे, जो सोने की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0. 56 प्रतिशत गिरकर 32. 14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

फेडरल रिजर्व ने दिए ये संकेत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने में गिरावट आई, फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष गवाही के पहले दिन ब्याज दरों में और कटौती की कोई तत्काल जरूरत नहीं होने के संकेत दिए। पॉवेल ने कहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करने में जल्दबाजी नहीं करेगा। उनकी टिप्पणी के बाद, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि हुई, जिसका नकारात्मक असर सोने की कीमतों पर भी पड़ा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement