Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Israel-Iran Conflict से इन कंपनियों की हुई चांदी, शेयरों में देखी जा रही है अच्छी-खासी तेजी

Israel-Iran Conflict से इन कंपनियों की हुई चांदी, शेयरों में देखी जा रही है अच्छी-खासी तेजी

ओएनजीसी और ऑयल इंडिया जैसे अपस्ट्रीम ऑयल प्रोड्यूसर्स को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से फायदा हो रहा है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में यह वृद्धि से कई दूसरी कंपनियों के लिए अनुकूल नहीं होगी।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jun 13, 2025 12:19 IST, Updated : Jun 13, 2025 12:24 IST
ईरान इजराइल युद्ध
Photo:FILE ईरान इजराइल युद्ध

ONGC और ऑयल इंडिया के शेयर की कीमतों में शुक्रवार सुबह 4% तक की बढ़ोतरी देखी गई। यह तेजी ऐसे समय में देखी जा रही है, जब इजराइल-ईरान संघर्ष के कारण पूरा मार्केट लाल है। ईरान-इजराइल युद्ध से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गई हैं। इसका सीधा असर ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के शेयर में देखने को मिला है। ONGC का शेयर तेजी के मामले में निफ्टी 50 शेयरों में टॉप पर बना हुआ है। आज भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी-50 1.5% से अधिक गिर गए हैं।

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का ONGC, ऑयल इंडिया पर प्रभाव

ओएनजीसी और ऑयल इंडिया जैसे अपस्ट्रीम ऑयल प्रोड्यूसर्स को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से फायदा हो रहा है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में यह वृद्धि कई दूसरी कंपनियों के लिए अनुकूल नहीं होगी। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी.के. विजयकुमार ने कहा, "इस इजरायली हमले के आर्थिक परिणाम गहरे हो सकते हैं, यदि ईरान द्वारा हमला और जवाबी हमला लंबे समय तक चलता है। इजराइल ने घोषणा की है कि ऑपरेशन कई दिनों तक चलेगा। ब्रेंट क्रूड की कीमतें लगभग 12% बढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं। यदि ईरान जवाबी कार्रवाई में होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर देता है, तो तेल की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित होगी।" विजयकुमार ने आगे कहा कि जिन क्षेत्रों में तेल डेरिवेटिव का इनपुट के रूप में उपयोग होता है, जैसे कि विमानन, पेंट, टायर, उन्हें कड़ी मार पड़ेगी। वहीं, ONGC और ऑयल इंडिया जैसे तेल उत्पादक मजबूत बने रहेंगे।

ONGC, ऑयल इंडिया के शेयरों में उतार-चढ़ाव

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन या ONGC का शेयर शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ₹255.55 पर खुला, जो पिछले दिन के बंद भाव ₹247.88 से 3% से अधिक था। ONGC का शेयर इंट्राडे में ₹255.9 के उच्च स्तर तक चला गया। ऑयल इंडिया का शेयर आज 468 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले ₹480 पर खुला और इंट्राडे में ₹486 के उच्च स्तर तक पहुंच गया, जिसका अर्थ है कि आज इंट्राडे सौदों में ऑयल इंडिया के शेयर में लगभग 4% की बढ़ोतरी हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement