Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Wife के नाम से ₹1,00,000 जमा करें और पाएं ₹16,000 का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ

Wife के नाम से ₹1,00,000 जमा करें और पाएं ₹16,000 का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ

अगर आप पुरुष हैं तो आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं। हालांकि, आप इस स्कीम में अपनी मां और बहन के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं तो आप MSSC में अपनी पत्नी के नाम से खाता खुलवाकर जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 04, 2025 19:42 IST, Updated : Mar 04, 2025 19:42 IST
MSSC, mahila samman savings certificate, mssc scheme, mahila samman savings certificate scheme, mssc
Photo:FREEPIK MSSC में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025

Best saving schemes for Women: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2023 में महिलाओं के लिए एक शानदार बचत योजना शुरू की थी। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) नाम की इस योजना के तहत देश की किसी भी महिला का खाता खोला जा सकता है। इस योजना पर अभी 7.5 प्रतिशत का जबरदस्त ब्याज दिया जा रहा है, जो महिलाओं को किसी भी दूसरी फिक्स इनकम वाली छोटी बचत योजना पर नहीं मिलता है। इस स्कीम में एकमुश्त राशि जमा की जाती है। ये स्कीम 2 साल में मैच्यॉर हो जाती है। इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपये ही निवेश किए जा सकते हैं।

1 लाख रुपये के निवेश पर मिलेगा 16,022 रुपये का फिक्स ब्याज

आप चाहें तो देश के किसी भी बैंक में MSSC खाता खुलवा सकते हैं। बैंकों के अलावा, आप अपने नजदीकी डाकघर में भी महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगर आप पुरुष हैं तो आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं। हालांकि, आप इस स्कीम में अपनी मां और बहन के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं तो आप MSSC में अपनी पत्नी के नाम से खाता खुलवाकर जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में अपनी पत्नी के नाम से 1,00,000 रुपये जमा कराते हैं तो आपकी पत्नी को मैच्यॉरिटी पर कुल 1,16,022 रुपये मिलेंगे। जिसमें 16,022 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है।

MSSC में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट एक सरकारी स्कीम है, जिसमें आपको सरकार की गारंटी के साथ फिक्स ब्याज मिलता है। बताते चलें कि इस स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025 है। इस स्कीम में 1 अप्रैल, 2025 से निवेश नहीं किया जा सकेगा। दरअसल, इस स्कीम की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। लेकिन 1 फरवरी, 2025 को पेश हुए बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की, लिहाजा ये स्कीम 31 मार्च को बैंक और पोस्ट ऑफिस बंद होने के साथ ही बंद हो जाएगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement