
भारत का पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर तमाम डाक सेवाओं के साथ-साथ कई तरह की बैंकिंग सेवाएं भी मुहैया कराता है। पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट, टीडी अकाउंट और आरडी अकाउंट के अलावा पीपीएफ, केवीपी जैसे अकाउंट भी खुलवाए जा सकते हैं। ग्राहकों को बचत योजनाओं पर रिटर्न देने के मामले में पोस्ट ऑफिस, देश के तमाम दिग्गज बैंकों से आगे चल रहा है। अब बात चाहे एफडी खाते की हो या बचत खाते की, पोस्ट ऑफिस में बैंकों से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। यही वजह है कि पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों की अलग मौज चल रही है।
बचत खाते पर कौन दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज
बचत खाते पर पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी जैसे तमाम बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को बचत खाते पर 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बचत खाते पर कोई भी बैंक इतना ब्याज नहीं दे रहा है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI भी अपने ग्राहकों को बचत खाते यानी सेविंग्स अकाउंट पर सिर्फ 2.70 प्रतिशत का ही ब्याज दे रहा है। जबकि पीएनबी 10 लाख रुपये पर 2.70 प्रतिशत और 10 लाख से ज्यादा अमाउंट पर 2.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
HDFC Bank, ICICI Bank भी पोस्ट ऑफिस से पीछे
बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो ये सरकारी बैंक भी बचत खाते पर 2.75 प्रतिशत का ही ब्याज दे रहा है। देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक- एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक के अमाउंट पर 3.00 प्रतिशत और 50 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट पर 3.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। ठीक इसी तरह, आईसीआईसीआई बैंक भी बचत खाते पर अपने ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक के अमाउंट पर 3.00 प्रतिशत और 50 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट पर 3.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस अपने सभी ग्राहकों को 4.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है, चाहे उसके खाते में 500 रुपये हों या फिर 50 लाख रुपये।