Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 26 की है उम्र, 50 के होने तक चाहिए ₹2 करोड़! आज से कितने की मंथली SIP करेंगे तो हासिल होगा टारगेट

26 की है उम्र, 50 के होने तक चाहिए ₹2 करोड़! आज से कितने की मंथली SIP करेंगे तो हासिल होगा टारगेट

म्युचूअल फंड में निवेश पर रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। फिर भी एक औसत रिटर्न 12 प्रतिशत मानकर हम कैलकुलेशन से रिटर्न को समझ सकते हैं। एसआईपी आपको करोड़पति बना सकता है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 10, 2025 08:09 am IST, Updated : Jul 10, 2025 08:26 am IST
एक बार एसआईपी शुरू करने के बाद, आपको हर महीने म्यूचुअल फंड में एक निश्चित राशि जमा करनी होती है।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV एक बार एसआईपी शुरू करने के बाद, आपको हर महीने म्यूचुअल फंड में एक निश्चित राशि जमा करनी होती है।

बचत की आदत और स्मार्ट निवेश जीवन के कई बड़े लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर देते हैं। ऐसे में अगर आप अभी 26 साल के हैं और 50 की उम्र तक चाहते हैं कि आपके पास ₹2 करोड़ का फंड तैयार हो, तो अब से आपको एक स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग की जरूरत है। एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये म्यूचुअल फंड्स में निवेश इसका सबसे आसान और पॉपुलर तरीका है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि 50वें साल की उम्र में ₹2 करोड़ का लक्ष्य हासिल के लिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी? इसे एक आसान कैलकुलेशन के जरिये आसानी से समझा जा सकता है। 

ये रहा कैलकुलेशन 

कैलकुलेशन से पहले यहां यह समझ लें कि म्युचूअल फंड में निवेश पर रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। फिर भी एक औसत रिटर्न 12 प्रतिशत मानकर हम कैलकुलेशन से रिटर्न को समझ सकते हैं। आप अगर आज 26 साल के हैं तो अभी से आपको अगले 24 साल (यानि 288 महीने) तक एसआईपी में एक तय रकम निवेश करना है। अगर सालाना रिटर्न 12% मानें (जो कि अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड में संभव है) तो एंजल वन एसआईपी कैलकुलेशन के मुताबिक, जब आप ₹12000 हर महीने एसआईपी में निवेश करेंगे तो अगले 24 साल बाद आपके पास ₹2,00,72,246 का फंड तैयार हो जाएगा। यानी ₹12,000 प्रति माह की SIP आज से शुरू करें, तो 50 की उम्र तक आप ₹2 करोड़ का फंड बना सकते हैं।

आप किसी भरोसेमंद म्यूचुअल फंड कंपनी या प्लेटफॉर्म या बैंक से एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं।

Image Source : CANVA
आप किसी भरोसेमंद म्यूचुअल फंड कंपनी या प्लेटफॉर्म या बैंक से एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं।

अगर देर की तो...?

अगर आप 5 साल बाद, यानी 31 की उम्र में SIP शुरू करते हैं, तो वही ₹2 करोड़ पाने के लिए आपको लगभग ₹22,900 प्रति माह निवेश करना पड़ेगा। यानी समय जितना पहले, निवेश उतना कम। इसलिए समझदारी इसी में है कि जितनी जल्दी हो सके एसआईपी के जरिये म्युचूअल फंड में निवेश शुरू कर देना चाहिए। आप किसी भरोसेमंद म्यूचुअल फंड कंपनी या प्लेटफॉर्म या बैंक से एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं। लंबी अवधि के लिए इक्विटी म्युचुअल फंड पर फोकस कर सकते हैं।

एसआईपी में निवेश के फायदे

एसआईपी आपको बाजार में गिरावट के समय अधिक यूनिट खरीदने और बाजार में तेजी के समय कम यूनिट खरीदने की सुविधा देता है। एसआईपी आपको एक अनुशासित निवेशक बनने के लिए ट्रेंड करता है। एक बार एसआईपी शुरू करने के बाद, आपको हर महीने म्यूचुअल फंड में एक निश्चित राशि जमा करनी होती है और यह आदत विकसित हो जाती है। एसआईपी निवेश का एक बेहद सुविधाजनक तरीका है। आपको बस एक भरा हुआ नामांकन फॉर्म और एक चेक जमा करना होता है, जिसे म्यूचुअल फंड द्वारा मांगी गई तारीख पर जमा करना होता है। फिर, यूनिट आपके खाते में जमा हो जाएंगी और आपको इसका मैसेज भेज दिया जाता है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement