Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. BSF ने पाक की नापाक हरकत को किया नाकाम, पंजाब में फायरिंग कर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

BSF ने पाक की नापाक हरकत को किया नाकाम, पंजाब में फायरिंग कर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

पंजाब अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में लगातार ड्रोन से नशे और हथियारों की सप्लाई करने के प्रयास होते रहे हैं।

Reported By : Manish Prasad Written By : Pankaj Yadav Published : Jun 17, 2024 10:28 IST, Updated : Jun 17, 2024 10:28 IST
बरामद हुआ ड्रोन- India TV Hindi
बरामद हुआ ड्रोन

पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार भारतीय सीमा में ड्रोन्स को भेजकर नशे और हथियारों की सप्लाई करने का प्रयास करता रहा है। सिर्फ साल 2024 में पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने 106 ड्रोन्स भेजे हैं। हाल में एक बार फिर से पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। जिससे नशे का समान सप्लाई किया जा रहा था।

ड्रोन से हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई

पंजाब के तरनतारन जिले में बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया। ड्रोन को बरामद कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 16 जून 2024 को, शाम के समय, ड्यूटी पर तैनात सतर्क सैनिकों ने तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध उड़ने वाले ड्रोन को देखा और देखते ही उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। जिसके बाद स्थापित प्रक्रिया के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने संभावित ड्रॉपिंग क्षेत्र की घेराबंदी की और पंजाब पुलिस के सहयोग से व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

बरामद किया गया ड्रोन

सर्च ऑपरेशन के दौरान शाम करीब 05:00 बजे जवानों ने गांव-मरीमेघा, जिला-तरनतारन के स्कूल मैदान से 01 ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद भी किया। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में हुई है। बीएसएफ जवानों की सतर्कता और पंजाब पुलिस के साथ समन्वित प्रयासों से सीमा पार से लॉन्च किए गए अवैध ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:

जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलने की अपील, बीजेपी नेता ने PM मोदी को लिखा पत्र

कंगना को थप्पड़ मारे जाने पर पहली बार बोले भगवंत मान, कहा- कांस्टेबल के दिल में गुस्सा...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement