Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. मोबाइल ने ली जान: मां ने बेटी के सिर पर मारी रॉड; कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी युवती

मोबाइल ने ली जान: मां ने बेटी के सिर पर मारी रॉड; कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी युवती

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मां-बेटी के बीच मोबाइल को लेकर हुए विवाद के कारण बात इतनी बढ़ गई कि मां ने बेटी के सिर पर रॉड दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 21, 2024 19:15 IST, Updated : May 21, 2024 19:15 IST
मां ने बेटी के सिर पर...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मां ने बेटी के सिर पर रॉड से वार किया, मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के बाद मां ने कथित तौर पर बेटी के सिर पर रॉड से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान महिला भी घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती की लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है जबकि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मोबाइल छिपाने को लेकर मां-बेटी में हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि घटना बिंदायका थाना क्षेत्र के मुंडियारामसर की है और युवती की मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि ब्रजेश सिंह की 22 वर्षीय बेटी निकिता सिंह  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और सोमवार को उसकी मां सीता मोबाइल छिपाकर काम पर चली गई। मोबाइल फोन छिपाने को लेकर मां-बेटी में विवाद हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई जिसके बाद गुस्साई मां ने अपनी बेटी के सिर पर रॉड से वार कर दिया। भजनलाल ने बताया कि सिर में चोट लगने से निकिता बेहोश हो गई और उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की

मां ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि लाश के गले पर किसी भी प्रकार का फांसी का निशान नहीं था। पुलिस को घटनास्थल पर एक साड़ी और खून के धब्बे मिले, जिससे मामला संदिग्ध हो गया।

थानाधिकारी ने बताया, ‘‘निकिता मोबाइल पर ज्यादा समय बिताती थी। इसी कारण करीब ढाई माह पहले भी उसके परिजनों ने मोबाइल छीन लिया था।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

घर में अकेली रहने पर नाबालिग सगी बहन से दुष्कर्म करते थे 2 भाई, पेट दर्द से हुआ प्रेग्नेंट होने का खुलासा

हाथों में चूड़ी पहनकर और श्रंगार करके युवक ने लगाया मौत को गले, इंदौर में रहकर कर रहा था पढ़ाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement