Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना; फसलों को नुकसान

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना; फसलों को नुकसान

राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बरिश हुई।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Mar 02, 2024 13:27 IST, Updated : Mar 02, 2024 13:27 IST
Rainfall- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राजस्थान के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बरिश

राजस्थान के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बरिश हुई। चूरू में सर्वाधिक 19 मिलीमीटर व लालसोट (दौसा) में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्पन्न परिसंचरण तंत्र उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर है। इसके कारण आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली गिरने और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। 

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा?

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 3 मार्च से राज्य के अधिकांश भागों से विक्षोभ का असर खत्म होने और आगामी एक सप्ताह के लिए मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शुक्रवार को सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग झुलस गये। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को समुचित सहायता और इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाने की घोषणा की है।

शुक्रवार को ही जताई थी बारिश की संभावना

बता दें कि नये पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण राजस्थान के कई इलाकों में शुक्रवार को ही मौसम बदल गया था। दो दिन पहले मौसम विभाग ने कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया था। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को एक तीव्र पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना था जिसके चलते जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्के से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी।

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement