Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. प्राइवेट बैंक में हुआ 2.5 करोड़ रुपये का बड़ा गबन, मैनेजर समेत 2 लोग गिरफ्तार

प्राइवेट बैंक में हुआ 2.5 करोड़ रुपये का बड़ा गबन, मैनेजर समेत 2 लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में बैंक मैनेजर प्रशांत काबरा और हिस्ट्रीशीटर जालम चन्द जैन को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 10, 2024 18:41 IST, Updated : Feb 10, 2024 18:41 IST
Rajasthan News, Rajasthan Bank, Rajasthan Bank Fraud- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE राजस्थान में बैंक में गबन के एक मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

जयपुर: राजस्थान पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले में एक प्राइवेट बैंक में लगभग 2.50 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में बैंक के मैनेजर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि इस केस में 46 लाख रुपये कैश भी जब्त किया गया है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने एक बयान में बताया, 'धरियावद में ICICI बैंक में हुए लगभग 2.50 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का पर्दाफाश कर बैंक मैनेजर 32 साल के प्रशांत काबरा और उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर रहे 72 वर्षीय आरोपी जालम चन्द जैन को गिरफ्तार किया गया।'

4 फरवरी को हुआ मामले का खुलासा

अधिकारी केस के बारे मेंऔर जानकारी देते हुए बताया कि गबन की राशि से आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उदयपुर-नाथद्वारा रोड पर एक 'फार्म हाउस' खरीदा। उन्होंने बताया कि मामला उस समय सामने आया जब बैंक के एक ग्राहक के खाते से 4 फरवरी को 32 लाख रुपये निकाल लिये गये। अधिकारी के मुताबिक, बाद में जब बैंक के अन्य ग्राहकों के खातों की जांच की गई तो गबन की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद बैंक अधिकारियों ने 6 फरवरी को बैंक के मैनेजर प्रशांत काबरा के खिलाफ थाना धरियावद में मुकदमा दर्ज कराया।

हेराफेरी को यूं दिया जाता था अंजाम

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि विभिन्न खाता धारक जब बैंक में FD और KCC करवाते थे तो आरोपी उन खातों पर 'ओवरड्राफ्ट लिमिट' बनाकर राशि को अपनी पत्नी दीपिका काबरा व जालम चंद जैन, उसकी पत्नी मन्जुला जैन, पुत्र राकेश जैन व उसकी फर्म पूजा कंस्ट्रक्शन के खातों में जमा कर गबन किया करता था। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान कुल 62 बैंक खातों को फ्रीज कर 62.71 लाख रुपये की राशि को होल्ड किया गया और आरोपी की निशानदेही से कुल 46 लाख रुपये जब्त किये गये। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement