Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Bada Mangal Niyam: बड़े मंगल के दिन इन नियमों का करें पालन, तभी मिलेगा पूजा का पूरा फल

Bada Mangal Niyam: बड़े मंगल के दिन इन नियमों का करें पालन, तभी मिलेगा पूजा का पूरा फल

Bada Mangal 2025: बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा अत्यंत ही फलदायी मानी गई है। इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को हर सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही कार्यों में आ रही हर बाधा भी दूर होती है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : May 19, 2025 19:07 IST, Updated : May 19, 2025 19:07 IST
बड़ा मंगल 2025
Image Source : INDIA TV बड़ा मंगल 2025

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस दिन बजरंगबली की आराधना करना अत्यंत ही फलदायी होता है। बड़े मंगल के दिन व्रत करने का भी विधान है। व्रत करने और हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाता है। 20 मई को दूसरा बड़ा मंगल है। तो इस दिन इन नियमों का पालन जरूर करें तभी आपको पूजा का पूरा फल प्राप्त होगा। 

हनुमान चालीसा का पाठ

बड़े मंगल के दिन हनुमान घर पर या मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरगंबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हनुमान चालीसा का पाठ  7 बार करना बहुत ही शुभ माना गया है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर तरह का भय और डर दूर हो जाता है।

गुड़ चना करें अर्पित

बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को भुने हुए चने और गुड़ का भोग लगाएं। इस प्रसाद को सभी में बांटे और घर ले जाकर भी परिवार के सदस्यों को वितरित करें। ऐसा करने से व्यक्ति पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। 

हनुमान जी के मंदिर जाएं

बड़े मंगल के दिन हनुमान मंदिर जरूर जाएं। मंदिर जाकर बजरंगबली को सिंदूर, चमेली का तेल, चोला, तुलसी की माला, केला, बेसन या बूंदी के लड्डू चढ़ाएं। ये सभी चीजें हनुमान जी को अति प्रिय है। 

बड़े मंगल के दिन न करें ये काम

बड़े मंगल के दिन तामसिक चीजों का सेवन भूलकर भी न करें और न ही इस दिन काला या सफेद रंग के कपड़े पहनें। बड़े मंगल के दिन किसी का अपमान न करें और न ही किसी के लिए अपशब्द का प्रयोग करें। 

बड़ा मंगल 2025 

  • पहला बड़ा मंगल- 13 मई 2025
  • दूसरा बड़ा मंगल- 20 मई 2025
  • तीसरा बड़ा मंगल- 27 मई 2025
  • चौथा बड़ा मंगल- 2 जून 2025
  • पांचवां बड़ा मंगल- 10 जून 2025

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Bada Mangal 2025: कल मनाया जाएगा दूसरा बड़ा मंगल, हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें, पूरी होगी हर कामना

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान, धन-धान्य से भर जाएगा घर का भंडार

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती के दिन जरूर करें ये काम, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे दोष का प्रभाव होगा कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement