
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है। इस आयोजन को लेकर सरकार व प्रशासन पूरी तरह मौके पर मुस्तैद है। इधर महाकुंभ में आज संत समाज अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। थोड़ी देर में ही साधु-संत इस महाकुंभ में धर्म संसद करने वाले हैं। इस धर्म संसद में सभी अखाड़ों व मठों के साधु-संत, महामंडलेश्वर और आचार्य मौजूद रहेंगे। माना जा रहा कि इस सभी के बाद संत समाज सरकार से कुछ अपनी प्रमुख मांगे कर सकता है।
किसने बुलाई धर्म संसद?
साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आज धर्म संसद बुलाई है। जो कुछ देर में शुरू होने वाली है। ये धर्म संसद सेक्टर 17 में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर के पंडाल में हो रही है। इस धर्म संसद में चारों पीठ के शंकराचार्य भी शामिल होंगे। साथ ही 13 अखाड़ों के पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर भी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, देशभर के 200 प्रमुख मंदिर भी शामिल हो रहे हैं।
इन 2 मुद्दों पर होगी चर्चा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इस धर्म संसद में साधु-संतों के सामने मुख्य रूप से दो मुद्दे रख सकता है। पहला मुद्दा होगा देश में सनातन बोर्ड का गठन किया जाए और दूसरा वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए। इसी पर संत समाज आपस में विचार-विमर्श करेंगे। यदि सभी की इन मुद्दों पर एक राय रही तो इसकी चर्चा सरकार से भी की जा सकती है।
बाबा बागेश्वर धाम भी शुरू करेंगे एक मुहिम
इधर महाकुंभ में आज बाबा बागेश्वर की कथा शुरू भी हो रही है। यह कथा 29 जनवरी तक चलेगी। आज ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की महाकुंभ में कथा होने जा रही है। तीन दिनों की कथा के लिए बाबा बागेश्वर संगमनगरी पहुंचे। बागेश्वर बाबा की कथा आज से शुरू होकर 29 जनवरी को परमार्थ निकेतन में होगी। 30 जनवरी को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां से वो 'हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ' मुहिम का आगाज करेंगे।