Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कुंभ मेले के कारण वाराणसी में स्कूल बंद, चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज; जानें कब तक के लिए है आदेश

कुंभ मेले के कारण वाराणसी में स्कूल बंद, चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज; जानें कब तक के लिए है आदेश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सभी स्कूलों की फिजिकल क्लासेज को बंद कर दिया गया है। कब तक के लिए ये आदेश किया गया है, आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 27, 2025 11:41 am IST, Updated : Jan 27, 2025 11:47 am IST
वाराणसी में सभी स्कूलों की फिजिकल क्लासेज बंद- India TV Hindi
Image Source : PEXELS वाराणसी में सभी स्कूलों की फिजिकल क्लासेज बंद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही भीड़ के कारण जिलाधिकारी ने सभी स्कूल बंद(फिजिकल क्लासेज) कर दिए हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने 26 जनवरी की देर शाम निर्देश जारी कर स्कूलों को बंद रखने और कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने का निर्देश दिया।

निर्देश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में 5 फरवरी तक ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित रहेंगी। हालांकि, पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए उसी स्कूल समय पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। नोटिस में यह भी लिखा है कि यह आदेश क्षेत्र के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होता है।

प्रैक्टिकल कक्षाओं का शेड्यूल

इस दौरान स्कूलों को अपनी सुविधानुसार प्रैक्टिकल कक्षाएं आयोजित करने की अनुमति है। खास बात यह है कि छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बुलाए जाने पर स्कूल आना होगा, जबकि नियमित पढ़ाई के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। इस फैसले का उद्देश्य सड़कों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना और यातायात व्यवस्था को बनाए रखना है।

बता दें प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है। ऐसे में वाराणसी में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, इस अवसर से पहले प्रतिदिन लगभग 5 से 7 लाख श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। इस स्थिति के कारण, अधिकांश स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए स्कूल अधिकारियों के संपर्क में रहें।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement