Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ओपनिंग से लेकर आखिर तक नहीं हुआ आउट और कर ली वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

ओपनिंग से लेकर आखिर तक नहीं हुआ आउट और कर ली वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

डीन एल्गर ओपनिंग जाकर आखिर तक आउट नहीं हुए और शतक लगाया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 24, 2018 16:23 IST
डीन एल्गर- India TV Hindi
डीन एल्गर

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में एल्गर ओपनिंग करने उतरे और आखिर तक आउट नहीं हुए। इस दौरान उनकी टीम के सारे खिलाड़ी एक-एककर आउट होते चले गए लेकिन एग्लर को ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज अपना शिकार नहीं बना सका। ओपनिंग जाकर पूरी इनिंग में नॉट आउट रहकर एल्गर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो उनसे पहले सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने बनाया था। 

दरअसल, एल्गर के करियर में ये तीसरा मौका है जब पूरी टीम आउट हो गई हो और वो ओपनिंग से लेकर आखिर तक नाबाद रहे। इसके साथ ही वो अब इस कारनामे को अंजाम देने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। एल्गर से पहले वेस्टइंडीज के ओपनिंग बैट्समैन डेसमन्ड हेंस के नाम भी 3 बार ओपनिंग से लेकर आखिर तक नॉट आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। साफ है कि एल्गर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी होगा। एल्गर ने पहली पारी में 284 गेंदों में नाबाद 141 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में एल्गर ने 20 चौके और 1 छक्का जड़ा।

शतक लगाने के बाद एल्गर थोड़ा भावुक दिखे। एल्गर ने कहा, 'इससे पहले जो सीरीज भारत के खिलाफ खेली गई थी उसमें मैं कुछ खास नहीं कर पाया था। उस सीरीज में मैं निरंतर रन नहीं बना पा रहा था। इसलिए मेरे लिए ये जरूरी हो गया था कि मैं इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ूं। इसलिए मैं इस सीरीज में नई शुरुआत करना चाहता था। यही वजह रही कि शतक लगाने के बाद मैं थोड़ा भावुक हो गया था।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement