Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

भारतीय महिला टीम के खिलाफ टेस्ट के लिये इंग्लैंड टीम का ऐलान

तेज गेंदबाज एमिली अर्लोट को भारत के खिलाफ 16 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिये इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 09, 2021 17:31 IST
भारतीय महिला टीम के...- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय महिला टीम के खिलाफ टेस्ट के लिये इंग्लैंड टीम का ऐलान

ब्रिस्टल। तेज गेंदबाज एमिली अर्लोट को भारत के खिलाफ 16 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिये इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें और छंटनी की जायेगी । बाहर होने वाले खिलाड़ी रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी (आरएचएफटी) में भाग लेंगे। अर्लोट ने हाल ही में आरएचएफटी में हैट्रिक लगाई थी।

भारत के खिलाफ हीथर नाइट टीम की कप्तान होगी। भारतीय टीम सात साल में पहला टेस्ट खेलेगी । इसकेबा द तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी खेले जायेंगे। मुख्य कोच लीजा नाइटली ने ईसीबी द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ कोरोना काल में टीम में कवर की जरूरत को देखते हुए टीम चुनना कठिन था लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं ।’’

इंग्लैंड की महिला टीम : हीथर नाइट , एमिली अर्लोट , टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एलविस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नैट स्किवेर, आनया श्रुबसोले, मैडी विलेर्स, फ्रान विलसन, लौरेन विनफील्ड हिल। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement