Saturday, May 04, 2024
Advertisement

ईशान किशन को ‘हिट या मिस’ खिलाड़ी कहने वाले को पूर्व कोच उत्तम मजूमदार ने करारा जवाब

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की आलोचना करते हुए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने ईशान को ‘हिट-या-मिस खिलाड़ी’ करार दिया था।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: November 18, 2021 21:26 IST
Uttam Majumdar, Ishan Kishan, cricket, sports- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ishan Kishan

टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ विफलता के बाद ईशान किशन को ‘हिट या मिस (बड़ा शॉट मारने या आउट हो जाने वाला)’ खिलाड़ी बताया गया, लेकिन इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के पूर्व कोच का मानना है कि वह अगले कुछ वर्षों में भारत की सीमित ओवरों की टीम में एक महत्वपूर्ण सदस्य बन सकते हैं। 

हाल ही में टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के स्थान पर ईशान से पारी का आगाज कराया। बायें हाथ का यह युवा बल्लेबाज हालांकि बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में जल्दी आउट हो गया। 

यह भी पढ़ें- भारतीय फुटबॉल का ‘एनसाइक्लोपीडिया’ कहे जाने वाले नोवी कपाड़िया का 67 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की आलोचना करते हुए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने ईशान को ‘हिट-या-मिस खिलाड़ी’ करार दिया था। ईशान के बचपन के कोच उत्तम मजूमदार के अनुसार इस 23 वर्षीय के लिए अभी कुछ भी खत्म नहीं हुआ है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ वह (ईशान) एक उपयोगी खिलाड़ी है, जो छोटे प्रारूप के लिए सबसे उपयुक्त है। वह पारी का आगाज कर सकता है, एक फिनिशर की भूमिका निभा सकता है। वह बहुत फुर्तीला और शानदार क्षेत्ररक्षक है।’’ 

यह भी पढ़ें- BAN vs PAK, 1st T20I : विश्व कप की कड़वी यादों को भुलाकर बांग्लादेश के खिलाफ एक नई शुरुआत करना चाहेगा पाकिस्तान

बिहार के पूर्व अंडर-22 क्रिकेटर मजूमदार ने ईशान की प्रतिभा को तब पहचाना था जब वह महज सात साल के थे। उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी खिलाड़ी को असफलता का सामना करना पड़ सकता है।  यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह बड़े मैच में आउट हो गया। लेकिन अगर टीम की यह रणनीति सफल हो जाती तो वह रातों-रात स्टार बन जाता।’’ 

उन्होंने विश्व कप से पहले ईशान के फॉर्म की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ जिस तरह से उसने पिछली तीन पारियों में बल्लेबाजी की थी, उसे देखते हुए और मौके (विश्व कप में) मिलने चाहिए थे।’’ 

यह भी पढ़ें- क्या चेतेश्वर पुजारा के साथ भी काउंटी में हुआ था नस्लीय भेदभाव? क्रिकेटर जैक ब्रूक्स ने मांगी है उनसे माफी

ईशान ने विश्व कप से पहले आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में नाबाद 50 और 84 रन की पारी खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 70 रन बनाये थे। 

मजूमदार ने कहा, ‘‘ वह बहुत नैसर्गिक खिलाड़ी हैं और बड़े शॉट खेलने से नहीं डरता है। उस दिन उसे विशेष रूप से पावरप्ले में बड़ा शॉट खेलने के लिए भेजा गया था लेकिन दुर्भाग्य से वह उनका दिन नहीं था।  उसे हालांकि और भी कई मौके मिलेंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद ईशान को ज्यादा मौके मिलना चाहिये। मजूमदार ने कहा, ‘‘ द्रविड़ सर उन्हें अच्छे से जानते हैं क्योंकि ईशान 2016 अंडर -19 विश्व कप के लिए टीम के कप्तान बने थे।  वह भारत ‘ए’ का भी नेतृत्व कर चुके है।  लगातार दो विश्व कप से उसके लिए काफी उम्मीदें हैं। अभी तो उसने शुरुआत की है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement