Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल

न्यूजीलैंड टीम ने 1988 के बाद से भारत में टेस्ट नहीं जीता है। पटेल और ऑफ स्पिनर विल समरविले कीवी स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Bhasha Edited by: Bhasha
Updated on: November 23, 2021 12:47 IST
IND vs NZ, New Zealand, Ajaz Patel, Ajaz Patel, New Zealand vs Bangladesh 2021, Sri Lanka vs West In- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ajaz Patel

Highlights

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में 25 नवंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
  • ऐजाज पटेल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में हैं मुख्य स्पिन गेंदबाज
  • ऐजाज पटेल के साथ ऑफ स्पिनर विल समरविले कीवी स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे

न्यूजीलैंड के ऐजाज पटेल अपनी जन्मभूमि पर लौटकर रोमांचित हैं लेकिन बतौर क्रिकेटर उन्हें पता है कि भारतीय बल्लेबाजों का उनकी धरती पर सामना करना एक स्पिनर के लिये कितना कठिन है। बायें हाथ के स्पिनर पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन आठ वर्ष की उम्र में वह परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे। 

जून से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं करने वाले 33 साल के पटेल भारत के खिलाफ गुरूवार से कानपुर में शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘मैं भारत के उन हिस्सों में हूं जो पहले नहीं देखे। भारत शानदार है लेकिन मौजूदा माहौल में हम बाहर जाकर उसका अनुभव नहीं कर सकते।’’ 

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 : रोमांचक फाइनल में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराया, लगातार दूसरी बार बना चैंपियन

पटेल ने कहा ,‘‘ भारत को लेकर काफी रोमांच है । यहां आपा धापी के बीच भी सुकून है जो इसे खास बनाता है।’’ भारतीय पिचों पर गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि स्पिन गेंदबाजों को यहां क्या करना है लेकिन यह भी पता है कि भारतीय बल्लेबाजों का उनकी धरती पर सामना करना एक स्पिनर के लिये कितना कठिन है । यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।’’ 

अब तक न्यूजीलैंड के लिये नौ टेस्ट में 26 विकेट ले चुके पटेल का मानना है कि एसजी लाल गेंद विदेशी गेंदबाजों के लिये एक अलग तरह की चुनौती पेश करती है। 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी के लिए शेन वार्न ने किया इस खिलाड़ी का समर्थन

उन्होंने कहा ,‘‘एसजी गेंद अलग है। ड्यूक की तरह। काफी कठोर है लेकिन पकड़ बनाने में अच्छी है । इसकी चुनौतियां अलग तरह की है ।  हमारी तैयारी काफी अच्छी रही है और उम्मीद है कि प्रदर्शन भी उम्दा रहेगा।’’ 

न्यूजीलैंड टीम ने 1988 के बाद से भारत में टेस्ट नहीं जीता है। पटेल और ऑफ स्पिनर विल समरविले कीवी स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement