
2) शिखर धवन: टैटू को लेकर स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का प्यार किसी से छिपा नहीं है। 15 साल की उम्र में पहला टैटू बनवाने वाले धवन के शरीर पर चार टैटू हैं, इसमें उनके बायें कंधे पर बना 'कार्प डिम' टैटू भी शामिल है। यह टैटू खुशी और अनंत ताकत का प्रतीक है। इस टैटू को बनवाने वाले लोगों के बारे में यह धारणा होती है कि ये लोग बेहद ही निडर स्वभाव के होते हैं और बड़े फैसले लेने से कभी नहीं घबराते। धवन का व्यक्तित्व इस धारणा को और भी मजबूती देता नजर आता है।