Friday, May 03, 2024
Advertisement

विराट के कारों के काफ़िले में जुड़ गई एक और AUDI, कोहली ने कहा शुक्रिया

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: May 12, 2017 13:15 IST
kohli- India TV Hindi
kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कारों के बेहद शौकीन हैं और लग्जरी कार कंपनी ऑडी के ब्रांड एम्बजेडर भी हैं। इस कंपनी ने हाल ही में कोहली ऑडी ने अपनी नई लग्जरी कार 'Q-7 Quattro' तोहफ़े में दी है। 

विराट ने ये तोहफ़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरी राइड अपग्रेड कर मुझे ये स्टाइलिश बीस्ट देने के लिए थैंक्स ऑडी। विराट के इस फोटो को 16 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।






kohli car collection

kohli car collection

आपको बता दें कि इस कार के अलग-अलग वेरियेंट की कीमत 72 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ के आसपास है।

ख़बरों के मुताबिक़ हाल ही में कंपनी ने 18 महीनों के लिए उनके साथ कॉन्ट्रेक्ट भी रिन्यू किया है। आपको बता दें कि विराट के पर्सनल कार कलेक्शन में ज्यादातर इसी कंपनी की कारें हैं।

विराट कोहली के कार कलेक्शन में अब 7 लग्जरी कारें हैं। इसमें से पांच ऑडी ही हैं। विराट के कार कलेक्शन में रेनॉल्ट डस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर 4x4, ऑडी S6, ऑडी Q7, ऑडी R8 LMX, ऑडी A8 L (W12 क्वार्टो) भी शामिल हैं हैं।

​कभी स्कूल की फ़ीस भी न भर पाने वाले रोहित शर्मा के फ़्लैट की क़ीमत जानकर रह जाएंगे दंग

ग़रीबी में पले-बढ़े धोनी बने दिल्ली के पड़ौसी, आलीशान फ़्लैट देखकर रह जाएंगे दंग

इस तरह जमा की हैं कोहली ने कारें

  • डस्टर कार विराट को 2012 में श्रीलंका टूर पर मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने पर मिली थी।
  • इससे पहले विराट भारत में टोयोटा के ब्रांड एम्बजेडर भी रहे हैं। कंपनी से जुड़ने पर उन्हें टोयोटा फॉर्च्यूनर गिफ्ट में मिली थी।
  • विराट के पास ऑडी R8 भी थी, लेकिन इसे बेचने के बाद ही उन्होंने लिमिटेड एडिशन की ऑडी R8 LMX कार खरीदी थी।

257 करोड़ की हैसियक रखते हैं कोहली

दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली की नेट वर्थ जनवरी 2017 तक 40 मिलियन डॉलर के करीब यानी 257 करोड़ रुपए थी। बीसीसीआई उन्हें सालाना रिटेनिंग फीस के रूप में 1 लाख 90 हज़ार डॉलर यानी 1 करोड़ 22 लाख रुपए सैलरी के रूप में देती है। इसके अलावा उन्हें कप्तान के तौर पर और परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस भी मिलता है। इसके अलावा वह कई कंपनियों के ऐड से करोड़ों रुपए कमाते हैं।

​यहां देखें कोहली का कार कलैक्शन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement